जिला प्रशासन ने कॉरोना के बढ़ते संक्रमण की चेन की तोड़ने के लिए आज 14 अप्रेल से 22 अप्रेल 8 दिन का सम्पूर्ण लॉकडोवन लगाया है। इस दौरान सिर्फ जरूरी सेवाओं को छोड़कर सम्पूर्ण ब्यवसायिक अन्य गतिविधियां बंद कर दी गई है ।
अमित सिंह थाना प्रभारी घरघोड़ा के नेतृत्व में थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर से लेकर गाँव तक लॉकडोवन का कड़ाई से पालन कराने के लिए स्वयं अपनी पूरी टीम के साथ सुबह 6 बजे से मैदान में डंटे हुए है । लॉकडोवन में बिना काम के और बिना मॉस्क लगाए घूमने वालो को चलान काट कर सख्त चेतावनी देते हुए उन्हें वापस भेज दिया जा रहा है । थाना प्रभारी अमित सिंह ने एएसआई जे के वर्मा , एएसआई राजेश कुमार मिश्रा , एएसआई चंदन नेताम , की अलग अलग टीम बना कर पूरे क्षेत्र में लगा दिया है।