डॉयल 112 के ERV (emergency response vehicles) वाहन में घरघोड़ा राइनो स्टाफ के सूझबूझ से एक गर्भवती महिला द्वारा स्वस्थ शिशु को जन्म दिया गया है । आज दिनांक 24.03.2022 को डॉयल 112 को घरघोड़ा के ग्राम कंचनपुर में रहने वाली रुकमणी राठिया पति पवन राठिया (उम्र 30 वर्ष) को लेबर पेन होने मेडिकल इमरजेंसी पर कॉल कर मदद मांगी गई ।
डायल 112 के घरघोड़ा राइनों के कर्मचारी महिला एवं उसके परिवार के सदस्यों को वाहन में बिठाकर ग्राम कंचनपुर से सीएचसी घरघोड़ा के लिये रवाना हुये, रास्ते में महिला को तेज प्रसव पीड़ा होने पर महिला के साथ अस्पताला आ रही महिलाओं द्वारा ERV वाहन में महिला का प्रसव कराया गया । महिला द्वारा एक शिशु को जन्म दी है । मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं जिन्हें सीएससी घरघोड़ा में भर्ती कराया गया है । प्रसूता के घरवालों द्वारा डॉयल 112 स्टाफ आरक्षक सुरेंद्र कुमार भगत और ERV वाहन चालाक मुकेश अजगले को धन्यवाद दिया गया है ।