घरघोड़ा:- मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रायगढ़ ने बगचबा विकासखण्ड घरघोड़ा में पंचायत सचिव के पद पर पदस्थ कैलाश दासे को जनपद पंचायत घरघोड़ा से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर निलंबित कर दिया है। कैलाश दासे पर मुख्यालय पर निवास नही करने,पंजी संधारित नही करना, गोठान सम्बन्धी शिकायत,पंचायत लेखा का संधारण नही करना,मनरेगा सम्बन्धी एवं विविध शिकायतों के आधार पर लापरवाही करने का आरोप है।निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय जनपद पंचायत तमनार होगा। श्री कैलाश दासे पूर्व से विवादस्पद रहे हैं । इनका बैहामुडा, भेंडरा ,
बगचबा अन्य सभी पदस्थापना क्षेत्र विवादों से भरा रहा फलस्वरूप जनप्रतिनिधियों द्वारा भी समय समय पर लताड़ लगायी जाती रही है।