घरघोड़ा जनपद पंचायत में पदस्थ करारोपण अधिकारी के रूप में पदस्थ देवेन्द्र सिंह ठाकुर, का आज आकस्मिक देहावसान हो गया है। प्राप्त जानकारी अनुसार बुखार होने के साथ सांस लेने में परेशानी होने के कारण मृत्यु होना बताया जा रहा है । श्री ठाकुर ने ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों के साथ घरघोड़ा नगर के लोगो से आत्मिक संबंध स्थापित किया है आज उनके निधन से जानकारी जनपद पंचायत से जुड़े लोगों के साथ नगर स्तब्ध है । आपको बता दे 2010 से घरघोड़ा जनपद में सेवा दे रहे थे
देवेंद्र सिंह ठाकुर एक कर्मठ कर्मचारी थे दिए काम को पूरी ईमानदारी से करते थे , उनके निधन से गहरा आघात लगा है भगवान उनकी आत्मा को शान्ति प्रदान करे – सी एल सिदार ,मुख्य कार्यपालन अधिकारी घरघोड़ा ।
श्री देवन्द्र सिंह ठाकुर बड़े भाई के रूप में सचिवों का हमेशा मार्गदर्शन करते थे, निधन से हमने अपना मार्गदर्शक खो दिया है हमे खेद है श्री हरि चरणों मे स्थान दे – गोपाल सिंह ठाकुर – अध्यक्ष सचिव संघ