घरघोड़ा – नगर में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा यज्ञ के तीसरे दिन कथा वाचक श्रद्धेय पूज्य मृदुल कांत शास्त्री जी महाराज के द्वारा प्रहलाद चरित्र श्रीवामान अवतार श्रीराम जन्मोत्सव का मनोरम ब्याख्यान को हजारों की तादाद में उपस्थित भगवत प्रेमी पूरी तन्मयता से सुन रहे है आचार्य श्री मृदुल कांत शास्त्री ने सावन के महीने में भागवत कथा का आयोजन को विशिष्ट व शुभ बताते हुए सनातन धर्म के प्रति लोगों का रुझान को देश व संस्कृति के लिए शुभ संकेत बताया।
श्रीमद् भागवत कथा के महती अनुष्ठान को घरघोड़ा नगर व आसपास की जनता से भरपूर सहयोग एव प्यार मिल रहा है। जिसका प्रत्यक्ष प्रमाण
कथा सुनने के लिए हजारों की संख्या में आज रायगढ़ कटघोरा तमनार लैलूंगा कुडुमकेला बरौद धरमजयगढ़ दूर दूर से भारी संख्या में धर्म प्रेमी श्रद्धालु पहुँच रहे है । कथा वाचक महाराज के द्वारा भागवत कथा के दौरान संगीत मय गायन भक्तों को तालियों के साथ नृत्य करने मजबूर कर रहा है श्रद्धालुगण भागवत कथा का जमकर आंनद उठा रहे है भागवत कथा के लिए दिन प्रतिदिन उमड़ती भीड़ से आयोजक व कार्यकर्ता दुगुने उल्लास के साथ काम कर रहे है।