ग्लू और मोम पर फिंगर प्रिंट लेने का तरीका से लाखों की ठगी करने वाले युवक-युवती गिरफ्तार

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
R.O. No. 13098/21
AVvXsEic9QZuxBz fXEFHdb 7UZ OAIP9qDmS4drqBMfAc2tajUj13AaRuOw5mxnaI7 7 JEY6e1HRMj0K 1rAWyL6mLdJdom33yuNjMNdQ97RzaoplMGeam45zyI2478YBNSmOA7lzb43tKdxDxeC3g avXhvyY2TfSeGqXVszy3c6hwWWxKtRNd2jZE7xh6Q=w400 h300

चक्रधरनगर क्षेत्र में किराया मकान लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में करते थे रैकी

R.O. No. 13098/21

आरेपीगण चक्रधरनगर के गोवर्धनपुर में एक सप्ताह आरोपी किये कैंप

श्रमिक कार्ड बनवाने के नाम पर लोगों से दस्तावेज लेकर लिये उनके फिंगर प्रिंट

फिंगर प्रिंट डिवाइस पर ग्लू के जरिए लिये गये फिंगर प्रिंट का  किये गलत इस्तेमाल

आरोपियों से 1.66 लाख नकदी, लैपटॉप, मोबाइल, पेन कार्ड इत्यादि की जप्ती

एसपी अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन एवं एडिशनल एसपी लखन पटले व सीएसपी योगेश कुमार पटेल के मार्गदर्शन पर चक्रधरनगर पुलिस द्वारा गोवर्धनपुर क्षेत्र के लोगों से श्रमिक कार्ड बनवाने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले शातिर युवक-युवती को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है । 


आरोपीगण दिसम्बर माह में थाना चक्रधरनगर के गोवर्धनपुर के कियोस्क शाखा में रूपये निकालने आये लोगों को श्रमिक कार्ड बनवाने के लाभ बताकर उनसे उनके आधारकार्ड, बैंक पासबुक इत्यादि दस्तावेज प्राप्त कर उनका फिंगर प्रिंट डिवाइस (बॉयो मैट्रिक डिवाइस) पर  लिया करते थे । उसके कुछ दिनों बाद कियोस्क शाखा से रूपये निकालने वालों के बैंक खाते से रूपये निकलने लगे थे।थाना चक्रधरनगर में श्रीमति दोमनिका कुजूर द्वारा खाते से 20,000 रूपये, श्रीमती रत्ना डनसेना द्वारा 1,19,300 रूपये तथा  श्रीमती अंजली किसान द्वारा  खाते से 1,44,859 रूपये  निकलने  की शिकायत किया गया था । इस संबंध में थाना चक्रधरनगर में अज्ञात आरोपियों पर क्रमश: अप.क्र. 11/2022, अप.क्र 22/2022 एवं 23/2022 धारा 420, 34 IPC का दर्ज कर विवेचना में लिया गया । विवेचना दरम्यान वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी चक्रधरनगर  निरीक्षक अभिनवकांत सिंह द्वारा पीड़ितों से पूछताछ कर अज्ञात आरोपियों के हुलिये की जानकारी लेकर पतासाजी की गई, आरोपियों के  घटना कर फरार हो जाना पाया गया, जिनकी सूचना देने थाना प्रभारी द्वारा अपने मुखबिरों को सक्रिय किया गया था कि दोनों आरोपियों के आज केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड के पास देखे जाने  की सूचना पर चक्रधरनगर की पुलिस टीम दोनों युवक युवतियों को थाना लेकर गई । जिनसे कड़ी पूछताछ पर दोनों अपना गुनाह कबूल किये हैं । पूछताछ में आरोपी युवक अपना नाम *पुष्पेन्द्र  कुमार महंत पिता योगेन्द्र कुमार महंत  उम्र 24 साल निवासी सेमरा थाना डभरा जिला जांजगीर चांपा और युवती भारती महिलांगे पिता विष्णु महिलांगे उम्र 20 साल  निवासी  जवानी थाना डभरा जिला जांजगीर चांपा बताये । युवक दोनों की पिछले दो साल से जान पहचान होना बताया । युवक बताया कि उसके पिता ट्रेलर चालक है तथा युवकी के पिता शिक्षक हैं । आरोपी पुष्पेन्द्र बताया कि दोनों एक-दूसरे को पसंद करते हैं, यू-ट्यूब से बॉयो मैट्रिक डिवाइस पर  फिंगर प्रिंट लेना और उसका गलत इस्तेमाल करना सीखा है । 


आरोपी पुष्पेन्द्र महंत अपने मेमोरंडम में बताया कि चक्रधरनगर में किराया मकान लेकर क्षेत्र की रैकी किया जिसके बाद गोवर्धनपुर इलाके में एक सप्ताह तक कैम्प किया इस दौरान लोगों को श्रमिक कार्ड बनावाने के नाम पर उनसे दस्तावेज और फिंगर प्रिंट बॉयो मैट्रिक डिवाइस पर  ग्लू/फेवीकोल लगाकर  लेता था बाद में उस फिंगर प्रिंट को अपने अंगूठे पर लगाकर कियोस्क शाखा से रूपये निकाल लेता था । आरोपी  कई कियोस्क शाखा से रूपये निकालना बताया है, जिससे नकदी 1,56,000 रूपये, एक लैपटॉप, मोबाइल, पेन कार्ड, एटीएम कार्ड तथा आरोपिया के मेमोरंडम पर नकदी 10,000 रूपये की जप्ती  की गई है । आरोपियों को धोखाधड़ी के उपरोक्त अपराध में गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है । आरोपियों के इसी प्रकार धोखाधड़ी की शिकायत थाना डभरा में होने की जानकारी मिली है, अन्य थाना में अपराधों की जानकारी जुटाई जा रही है । थाना प्रभारी चक्रधरनगर TI अभिनव कांत सिंह, उप निरीक्षक  दिनेश बोहिदार, सउनि महिपाल सिंह, प्रधान आरक्षक लोमेश राजपूत, सतीश पाठक, आरक्षक संदीप मिश्रा, चूड़ामणि गुप्ता, सुशील यादव, साइबर सेल प्रधान आरक्षक राजेश पटेल आरक्षक धनंजय कश्यप की आरोपियों की पतासाजी गिरफ्तारी में अहम भूमिका रही है ।

R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment