✍🏻लैलूंगा से हीरालाल राठिया की रिपोर्ट…..
आज ग्राम पंचायत तेलिकोट में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़े धूमधाम से मितानिन दिवस मनाया गया
जिसमें खरसिया शिवसेना अध्यक्ष सहित उपसरपंच सहित पंचगढ़ भी शामिल हुए !! ग्राम सचिव के हाथों मितानिनो को गुलाल लगाकर व साड़ी फल देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम को शिवसेना अध्यक्ष ने संबोधन करते हुए कहा कि समस्त मितानिनों की जितनी भी तारीफ की जाए ओ कम है मितानिनों ने कोरोना काल मे जिस तरह से सेवा की है ओ काबिले तारीफ है अभी वर्तमान में ग्राम तेलिकोट में उल्टी दस्त नामक महामारी बीमारी फैला हुआ था उसमें भी मितानिनों का भागदारी सबसे आगे है मैं पुनः कहना चाहूंगा मितानीन माताओं की जितनी भी तारीफ की जाए ओ कम है समस्त मितानिनों को मेरा सादर प्रणाम!
मितानिन दिवस के कार्यक्रम को सफल बनाने वाले के नाम गनपत दास महंत उपसरपंच अरुण कुर्रे समस्त आंगनबाड़ी मेडम सहित सहायिका व शिवसेना पार्टी के पदाधिकारी मौजूद थे