
सरपंच के खिलाफ ग्रामीणों में भारी आक्रोश

सारंगढ़ – प्रदेश सरकार द्वारा जिले के पंचायतों में विभिन्न विकास व रोजगार मूलक निर्माण कार्य स्वीकृत कराए जाने के बावजूद योजना का लाभ ग्रामीणों को नही मिल पा रहा है। वही ग्राम पंचायत भ्रष्टाचार का दूसरा नाम बन गया है। आम जनता के हितों के लिए बनाए जा रहे महत्वपूर्ण लाखो रूपए के नाली निर्माण कार्य में सारे नियमो को दरकिनार कर कमिशन का खेल सरपंच सचिव द्वारा खूब खेला जाता है।
सारंगढ़ ब्लॉक के ग्राम पंचायत खुडूभाठा के सरपंच द्वारा 15 वे वित्त योजना व आदर्शग्राम तहत लाखों रूपए को बंदरबाट कर आश्रित ग्राम बरतुंगा के पुराने नाली को चलने लायक नहीं छोड़ा है आपको बता दे 15 वें वित्त की राशि से जो गांव के पुराने कार्य के रहता है जिसको मूलभूत राशि कहा जाता है उसको भी सरपंच द्वारा हेरा फेरी किया गया है। ग्राम पंचायत खुडूभाठा के आश्रित ग्राम बरतुंगा के मुख्यमार्ग एक ही है जिसमे ग्रामीणों का आना जाना होता है लेकिन ,सरपंच व पंचों के द्वारा गाँव के विकाश को रोक कर रखा गया है वही 15 वें वित्त की राशि और आदर्शग्राम कि लाखों रुपये को सरपंच,सचिव व पंचों द्वारा डकारा गया है।।
ग्रामीणों का आरोप गुणवत्ताहीन नाली का निर्माण किया गया

गुणवत्ताहीन नाली का निर्माण ठेकेदार द्वारा किया जा रहा है। नाली निर्माण में होने वाले सरिया को न तो सेंटर प्वाइंट में डाला जा रहा है और न ही स्टिमेंट के तहत बेस किया जा रहा है। राशि का बंदरबाट करने ,सारे नियमो की धज्जियां उड़ाते हुए नाली निर्माण का कार्य जारी है। जिससे नाली निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल खड़ा हो रहा है।वही जिस अधिकारी कर्मचारी को इस महत्वपूर्ण कार्य की मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी दिया गया है।वे भी अपने कर्तव्यों के प्रति गंभीर नजर नहीं आ रहे है। कन्ही ऐसा तो नहीं की इस अधिकारी के देखरेख में नाली निर्माण में कमिशन का खेल चल रहा हो?और तो और निर्माण कार्य स्थल पर किसी भी प्रकार से सूचना बोर्ड नही लगाया गया है। जबकि शासन द्वारा स्पस्ट निर्देश दिए है की निर्माण कार्य स्थल पर कार्य प्रारंभ होने से पहले नागरिक सूचना बोर्ड लगाया जाए ताकि आम जनता को पता चल सके की शासन ने किस काम के लिए कितना राशि स्वीकृत किए है।
भ्र्ष्टाचार के हत्था चढ़ा अटल समरस्ता भवन ,अब तक नही हुआ पूर्ण।
अटल समरसता भवन निर्माण के लिए सरपंच के द्वारा अग्रिम राशि 8 लाख रुपए आहरण कर लिया गया है किंतु अभी तक निर्माण कार्य नही किया गया है। इस विषय मे जनपद कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत खुदुभाठा दोनों ग्राम में अटल समरसता भवन के लिए अग्रिम राशि प्रदाय किया जा चुका है किंतु सरपंच के द्वारा राशि के अनुसार कार्य नही किया गया जिसका नोटिस सरपंच को जारी किया जाएगा। ज्ञात हो की पंचायत में सरपंच के खिलाफ अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सारंगढ़ द्वारा पदीय कार्य लापरवाही में दोषी प्रमाणित पाते हुए पद से बर्खास्त किया गया था जिसमे स्थगन लेके सरपंच पुनः लापरवाही कर रही है।
ग्राम बरतुंगा से हिर्री मार्ग सालों से है जर्जर।।
ग्राम बरतुंगा में 11वर्ष पहले बना था बरतुंगा से हिर्री मार्ग जो आज की स्थिति में चलने लायक भी नही बचा है बरसात के दिनों में गांव के ग्रामीणों को आने जाने में बहुत ही दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। गांव के ग्रामीणों का कहना है कि हम लोगों आने जाने में बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है बरसात के दिनों अगर किसी का तबीयत खराब हो जाता है तो उसे खाट के माध्यम से उठा कर ले जाना पड़ता है ऐसा इस लिए होता है कि बरसात के दिनों में इस रास्ते पर चार चक्का वाहन नही चल पाता है, और ये सड़क ग्राम पंचायत के अंतर्गत आता है जिसके वजह से उस्त संबंध हम ग्राम वाशी सरपंच को बार बार बोल डालें है लेकिन सरपंच के कानों में जूं तक नही चलता है ,सुन कर देख कर अनदेखा कर देता है और विधायक के हवाला दे कर बातों को टाल दिया जाता है। आक्रोशित ग्रामीणों में यादराम माहिलाने, सम्फु जांगडे, डॉ गेंदलाल, भूषण लाल जांगडे संतोष जांगडे प्रेम लाल कुर्रे फुलेश्वर जांगडे नरसिंह माहिलाने सहित अन्य ग्रामीणों ने उपस्थित मीडिया के माध्यम से प्रशासन से कार्यवाही की उम्मीद जताया है।