ग्रामीण मण्डल में भारतीय जनता पार्टी की काम काजी बैठक संपन्न हुई

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20230804 151803

पत्थलगांव –भारतीय जनता पार्टी ग्रामीण मण्डल की बैठक में मुख्य अतिथि रामकिसुन सिंह जी और अनिल अग्रवाल जी पूर्व राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह बेसरा जी ग्रामीण मण्डल प्रभारी हरजीत सिंह भाटिया जी मण्डल अध्यक्ष चमर साय जी की अध्यक्षता में दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए रामकिसून सिंह जी ने कार्यकर्ताओं से काम काजी बैठक में आगामी विधान सभा चुनाव की चर्चा कि इस बैठक में सहप्रभारी वीरेंद्र सिंह , महामंत्री यादव समाज सुदरो यादव , पूर्व बी डी सी धारनी सिदार , सरपंच जोगी राम महिला मोर्चा अध्यक्ष सरिता सिदार , नरेश तिग्गा ,युवा मोर्चा अध्यक्ष अरूण यादव, ग्रामीण मंडल उपाध्यक्ष यसपाल बंजारा, कोरनो यादव,महामंत्री प्रकाश चौहान, हेमन्त बंजारा,महामंत्री युवा मोर्चा करेश तिग्गा,गुलाब सिंह,सरजीत सिदार , नरेश सिदार ,विजय बटुराबहार, नागेंद्र सिदार ,पदम लोचन यादव, किरन भगत, सुरेश एक्का, मीडिया प्रभारी महेश गुप्ता और सभी मोर्चा के पदाधिकारी उपस्थित थे!

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment