Advertisements
घरघोड़ा:- पर्यावरणीय जागरूकता को लेकर घरघोड़ा विकासखण्ड के ग्राम अमलीडीह के गोठान में सामाजिक नव युवकों ने अपनी सहभागिता निभाते हुए पौध रोपण का कार्य किया, जिसका संयोजक अशोक पंडा एवं सत्यजीत शर्मा ने किया। इस अवसर पर ग्राम अमलीडीह से राजीव पंडा , सुभाष पंडा , अजय होता, अविनाश होता, राजेश पंडा, अमित पंडा एवं घरघोड़ा से विजय पंडा , राहुल पंडा , आलोक पंडा , शैलेश शर्मा आदि प्रमुख रूप से शामिल थे। शैलेश शर्मा ने बताया कि इस प्रकार के सामूहिक कार्य तहसील मुख्यालय में भी यथाशीघ्र आयोजित किए जावेंगे , जिसमे भाग लेने की अपील की। पौधरोपित करने के पश्चात स्वल्पाहार का कार्यक्रम आयोजन करते हुए युवा जागरूकता सम्बन्धी चर्चा किए गए।
Advertisements