कुछ दिनों पूर्व कंचनपुर चौक के पास शंकर श्रीवास की सैलून दुकान में अनुप रोड लाइंस की ट्रेलर चढ़ जाने से दुकान का परखच्चे उड़ गए थे । शंकर अपनी दुकान की भरपाई को लेकर मुआवजा की मांग करने के लिए अड़ा हुआ था जिस पर ट्रांसपोर्टर ने मुआवजा कुछ राशि देने की बात सामने आ रही है । 6 अप्रैल को गोमती फ्यूल में पेट्रोल डालने गया था जहाँ महिला से अभद्र व्यवहार के साथ गाली गलौज करते हुए बड़े ट्रांसपोर्टर को अपने कदमो में रखने की बात करने वाला शंकर श्रीवास को घरघोड़ा पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ।
घरघोड़ा थाना में 6 अप्रैल 23 को प्रार्थिया द्वारा थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि विगत् लगभग डेढ माह से गोमती पेट्रोल पंप घरघोड़ा में पेट्रोल-डीजल भरने का कार्य करती है काम करने के दौरान शंकर श्रीवास बुरी नजर रखता है, अपने मोटर सायकल में पेट्रोल डलवाने के बाद रुपया देते समय हाथ को पकड़ लेता था कई बार उक्त घटना को नजरअंदाज कर रही थी दिनांक 2 अप्रैल के दिन लगभग 10-11 बजे मध्य शंकर श्रीवास अपने मोटर सायकल में पेट्रोल डलवाने आया और 110रु. का पेट्रोल डलवाया। पेट्रोल का पैसा मांगने पर मेरे साथ हाथ, बांह को पकड़कर अश्लील हरकत करने लगा, में विरोध की तो मेरे साथ अश्लील गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देने लगा। आसपास के लोग तथा पेट्रोल पंप के कर्मचारी आकर बीच-बचाव किये। महिला संबंधित अपराध को लेकर संवेदनशील वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के दिशानिर्देश एसडीओपी दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी हर्षवर्धन सिंह बैस ने पीडिता की रिपोर्ट पर शंकर श्रीवास के विरुद्ध अपराध क्र. 139 / 2023 धारा 354, 354 (क), 294, 506 भा.द.वि. कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान प्रार्थिया एवं गवाहों का कथन, घटना स्थल निरीक्षण किया गया है। आरोपी शंकर श्रीवास पिता गंगाराम श्रीवास उम्र 28 वर्ष को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपराध घटित करना स्वीकार करने से आरोपी को उसके गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया । सम्पूर्ण कार्यवाही एसडीओपी दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी हर्षवर्धन सिंह एसआई एडमोंड खेस एएसआई विल्फ्रेड मसीह एएसआई राजेश मिश्रा प्राआर उदय सिंह आर बीरबल भगत , उधो पटेल की भूमिका रही।
गोमती फ्यूल पम्प में हुड़दंग मचाकर खुद को घरघोड़ा का बाप बताने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे और लगा मिमियाने
Khabar Khule Aam Desk
Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।
Related Posts
Add A Comment