गरीब बच्चों,महिलाओं और बुजुर्गो के चेहरे पर मुस्कान लाने मलका कंपनी ने किया कपड़ा और जूता प्रदान…रोजगार देकर युवाओं को बढ़ा रहा आगे..

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20230813 WA0130

डेक्स खबर खुलेआम पावेल अग्रवाल

धरमजयगढ़ । मेहनतकश मजदूरों के बच्चों को झोला लेकर स्कूल जाते देखा तो उनके चेहरे पर मुस्कान लाने की जिद धरमजयगढ़ के मलका कंपनी ने की।और इसके बाद बिना तामझाम के एक सादा कार्यक्रम आयोजित करके मिठाइयों के साथ गांव के बच्चो के लिए स्कूली बस्ता  महिलाओं के साड़ी और बुजुर्गो के लिए धोती और लुंगी खरीदकर बांटे।

IMG 20230813 WA0132

इसके बाद इस गांव के बच्चे बुजुर्ग और महिलाओं के चेहरे पर खुशी देखी जा रही है।आपको बता दे की धरमजयगढ़ के दमास में स्थित मलका कंपनी के द्वारा 8 मेगावाट बिजली प्रोजेक्ट को लेकर कार्य किया जा रहा है ऐसे में गांव के विकास को लेकर उक्त कंपनी लगातार सामाजिक उत्तरदायित्व का निर्वहन कर रही है।गांव के विकास के साथ साथ जरूरतमंद ग्रामीणों को रोजगार के अलावा उन्हे आर्थिक रूप से भी मजबूत करने हरसंभव प्रयास कर रही है।इस दौरान कंपनी के महाप्रबंधक रोहित श्रीवास्तव ने कहा कि इसका मुख्य मकसद अभाव में जी रहे मासूम बच्चों सहित ग्रामीणों के चेहरे पर मुस्कान लाना है।

IMG 20230813 WA0134

वहीं कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर विवेक सिंह ने बताया कि बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में शासन द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं के तर्ज़ पर मलका कंपनी दमास गाँव के लिए बेहतर कार्य करेगी जिसके बाद कंपनी के महाप्रबंधक रोहित श्रीवास्तव से इस गांव की स्थित को साझा कर गांव के जरूरतमंदों  की स्थिति सुधारने की पहल करने की योजना बनाई गई। और उसके बाद रविवार की सुबह गांव के बच्चो महिलाओं और बुजुर्गो को कपड़ा और जूता प्रदान किया गया

IMG 20230813 WA0136

बाइट

मलका कंपनी के अधिकारी कर्मचारियों ने बच्चो को जूता और स्कूल बैग तथा बुजुर्गो को धोती और लुंगी तथा हम महिलाओं को साड़ी प्रदान किया है यह कंपनी जबसे गांव में आई है तबसे गांव में विकास कार्य हो रहा है साथ ही कंपनी गांव के बच्चों बुजुर्गो और महिलाओं का भी ख्याल रख रही है जिससे गांव  में विकास की उम्मीद जगी है।

IMG 20230813 150052


*ग्रामीण महिला*

कंपनी के लोगो के द्वारा गांव में सराहनीय कार्य किया जा रहा है इससे पहले गांव के जरूरतमंद लोगों के लिए किसी ने कोई ध्यान नहीं दिया लेकिन कंपनी के लोग ग्रामीणों का दुख दर्द समझ रहे है और गांव वालो को मदद कर रहे है साथ ही आगे भी हरसंभव मदद करने की बात कह रहे है ताकि गांव के लोग और कंपनी दोनो मिलकर इस गांव को बेहतर बना सके।और इस प्रोजेक्ट को तैयार कर सके जिसका लाभ पूरे क्षेत्र को मिलने वाला है।

IMG 20230813 150109


*ग्रामीण बुजुर्ग*

आज गांव के बच्चे बुजुर्ग और महिलाओं को कपड़ा और जूता प्रदान किया गया है जिससे ग्रामीणों के चेहरे पर खुशी झलक रही है आने वाले समय में इस तरह के कई आयोजन किए जाएंगे साथ ही गांव का विकास कार्य भी किया जाएगा।बरसात के दिनों में।अक्सर बिजली की समस्या देखी जाती है मलका कंपनी के द्वारा 8 मेगावाट का प्रोजेक्ट तैयार किया जा रहा है जिससे धरमजयगढ़ सहित आसपास में बिजली की समस्या दूर हो जाएगी

IMG 20230813 150127


*रोहित श्रीवास्तव,महाप्रबंधक मलका कंपनी*

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment