गरीब को और गरीब बनाने की कवायद में लगा घरघोड़ा विकास खंड का एनआरएल

Advertisement Carousel
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
AVvXsEiu2DeZ5gAVDXY zDDLI9UztfDzUT Z7XxbLp3XLepQh0BO8rDParXilFilJDXbmT807UEdowWMXR0YkHlAjeto9gU8FLzaVlG hH5TaEcO0PE696KkgD1ylKMgxOjqEynSK63hDmq9BnXm4fk4Pr0pICnyKL8j fcH Y1GdHb028KSlGqLLWk FUr Bw=s320

कलेक्टर के सी मार्ट पर पानी फेरता घरघोड़ा एनआरएल

समुहों द्वारा उत्पाद बिक्री के लिए एनआरएल पर सहयोग नही करने का लगा रहे आरोप ….

AVvXsEgVrsNt01ffH8Fs8L1oUhYz0JzuuxeUU8AvR5XQhhztKcAEdu2eBqO u3WD7bvS9qhvOTJeK4gTguD hS1z z1ok68uZhxAm LCOY6yxvdYRIdGG qdU5Myb0xMmIZLhKGXWLE0rWMp Lx5MWomgdouV4Fu0m1NUe6h8wAUygFXwOPKOW2oKctfhWZl g=w304 h400


ढाई दिन चले अढ़ाई कोस वाली बात घरघोड़ा के एनआरएल में चरितार्थ होती है छत्तीसगढ़ी में विहान का मतलब रौशनी की पहली किरण जो लोगो को उजाला देती है ऐसे ही पिछड़े लोगो को आर्थिक विकास के लिए बिहान योजना के माध्यम से समूह बनाकर समुहों के माध्यम से महिला समितियों को रोजगार उन्मूलक कार्यों के लिए ऋण मुहैया कराते हुए आय के स्रोत को बढ़ाना होता है । 

ग्रामीण क्षेत्रों के लोगो को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए कलेक्टर भीम सिंह सी मार्ट की शुरुआत की है जिसमें रायगढ़ जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में समुहों द्वारा देशी व शुद्ध घरेलू उत्पाद तैयार करने का काम कर रही है उसे बेचने के लिए जिला कलेक्टर भीम सिंह के द्वारा सी मार्ट खोलकर बाजार उपलब्ध कराया गया है जिससे महिला समूह अपने बनाये सामानों को बेच कर अपनी आय बढ़ा कर अपना और अपने परिवार का सुचारु रूप से ससम्मान के साथ अपना जीवन यापन कर सके । सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार 10 फरवरी तक जिले के सभी ब्लॉक में बनाये गए ( उत्पादों ) समान को सी मार्ट पहुँचाना था जिसमे जिले के अधिकतर विकास खंड के समूहों के द्वारा बनाये गए समान को बेचने के लिए सी मार्ट तक पहुँचाया गया सामानों का बिक्री की जा रही है वही दूसरी तरफ घरघोड़ा जनपद अपने लोगो को पीछे रखने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है जानकारी अनुसार एनआरएल अधिकारियों की निष्क्रियता के कारण समूहों का समान सी मार्ट तक बिक्री के लिए नही पहुचाया गया है । जिसके कारण घरघोड़ा ब्लॉक के विहान योजना से जुड़े समूह अभी से कलेक्टर की दूरगामी परिणाम में होने लाभ से वंचित किया जा रहा है । अब देखना होगा ऐसे अधिकारियों पर जिला प्रशासन क्या कार्यवाही करती है ।

जब मामले के बारे में जानना चाहा तो अधिकारी द्वारा कहा गया मोनिटरिंग की जवाबदारी पूर्ण रूप से समूहों पर डाल दी गई साथ ही बताया कि कलेक्टर सर ने सी मार्ट खोल दिया है अब समुहों को जानकारी नही तो हम क्या कर सकते है – हमने समान भेज दिया है जब की सी मार्ट रायगढ़ में जाकर देखा तो घरघोड़ा के रेख के खाने खाली देखने को मिला , लगभग दोपहर 12 बजे सी मार्ट के संचालक से हमने पूछा तो बताया गया कि आज तो घरघोड़ा विकास खंड से बिक्री के लिए कोई सामान नही आया है ।



Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment