कलेक्टर के सी मार्ट पर पानी फेरता घरघोड़ा एनआरएल
समुहों द्वारा उत्पाद बिक्री के लिए एनआरएल पर सहयोग नही करने का लगा रहे आरोप ….
ढाई दिन चले अढ़ाई कोस वाली बात घरघोड़ा के एनआरएल में चरितार्थ होती है छत्तीसगढ़ी में विहान का मतलब रौशनी की पहली किरण जो लोगो को उजाला देती है ऐसे ही पिछड़े लोगो को आर्थिक विकास के लिए बिहान योजना के माध्यम से समूह बनाकर समुहों के माध्यम से महिला समितियों को रोजगार उन्मूलक कार्यों के लिए ऋण मुहैया कराते हुए आय के स्रोत को बढ़ाना होता है ।
ग्रामीण क्षेत्रों के लोगो को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए कलेक्टर भीम सिंह सी मार्ट की शुरुआत की है जिसमें रायगढ़ जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में समुहों द्वारा देशी व शुद्ध घरेलू उत्पाद तैयार करने का काम कर रही है उसे बेचने के लिए जिला कलेक्टर भीम सिंह के द्वारा सी मार्ट खोलकर बाजार उपलब्ध कराया गया है जिससे महिला समूह अपने बनाये सामानों को बेच कर अपनी आय बढ़ा कर अपना और अपने परिवार का सुचारु रूप से ससम्मान के साथ अपना जीवन यापन कर सके । सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार 10 फरवरी तक जिले के सभी ब्लॉक में बनाये गए ( उत्पादों ) समान को सी मार्ट पहुँचाना था जिसमे जिले के अधिकतर विकास खंड के समूहों के द्वारा बनाये गए समान को बेचने के लिए सी मार्ट तक पहुँचाया गया सामानों का बिक्री की जा रही है वही दूसरी तरफ घरघोड़ा जनपद अपने लोगो को पीछे रखने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है जानकारी अनुसार एनआरएल अधिकारियों की निष्क्रियता के कारण समूहों का समान सी मार्ट तक बिक्री के लिए नही पहुचाया गया है । जिसके कारण घरघोड़ा ब्लॉक के विहान योजना से जुड़े समूह अभी से कलेक्टर की दूरगामी परिणाम में होने लाभ से वंचित किया जा रहा है । अब देखना होगा ऐसे अधिकारियों पर जिला प्रशासन क्या कार्यवाही करती है ।
जब मामले के बारे में जानना चाहा तो अधिकारी द्वारा कहा गया मोनिटरिंग की जवाबदारी पूर्ण रूप से समूहों पर डाल दी गई साथ ही बताया कि कलेक्टर सर ने सी मार्ट खोल दिया है अब समुहों को जानकारी नही तो हम क्या कर सकते है – हमने समान भेज दिया है जब की सी मार्ट रायगढ़ में जाकर देखा तो घरघोड़ा के रेख के खाने खाली देखने को मिला , लगभग दोपहर 12 बजे सी मार्ट के संचालक से हमने पूछा तो बताया गया कि आज तो घरघोड़ा विकास खंड से बिक्री के लिए कोई सामान नही आया है ।