गरीबों के हक का चावल डकारने वाले सचिव को दिखाया जेल का रास्ता

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
R.O. No. 13098/21
IMG 20230413 WA0036

शासकीय उचित मूल्य दुकान राजपुर के संचालक लक्ष्मी प्रसाद सिदार निवासी राजपुर को लैलूंगा पुलिस ने 35,24,700 रूपये के राशन के गबन मामले में गिरफ्तार कर कल न्यायिक रिमांड पर जेएमएफसी घरघोड़ा के न्यायालय पेश किया गया है ।

R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21

जानकारी के मुताबिक उचित मूल्य दुकान में राजपुर राशन वितरण में गडबड़ी को लेकर हितग्राही द्वारा कलेक्टर महोदय रायगढ़ को शिकायत किया गया था जिसकी खाद्य निरीक्षक श्रीमती प्राची सिन्हा द्वारा जांच कर संचालक पर कार्यवाही के लिये थाना लैलूंगा में जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया, प्रस्तुत जांच प्रतिवेदन पर 10 अप्रैल को थाना लैलूंगा में उचित मूल्य दुकान के संचालक एवं ग्राम पंचायत सचिव लक्ष्मी प्रसाद सिदार पर धारा 409 आईपीसी के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

शिकायत के अनुसार उचित मूल्य दुकान के आवक-जावक रजिस्टर का भौतिक सत्यापन पर माह फरवरी तक कुल 271.11 क्विंटल चावल, 20.91 क्विंटल शक्कर, 2.73 क्विंटल नमक, 9.41 क्विंटल चना कुल किमती 35,24,700/-रूपये का उचित मूल्य दुकान के संचालक ग्राम पंचायत सचिव लक्ष्मी प्रसाद सिदार द्वारा हितग्राहियों को वितरण न कर शासकीय संपत्ति को गबन करना पाया गया । अपराध पंजीबद्ध के बाद से आरोपी लक्ष्मी प्रसाद फरार था, थाना प्रभारी लैलूंगा उपनिरीक्षक रमाशंकर तिवारी फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए मुखबीर लगा रखे थे ।कल दोपहर आरोपी के गांव में देखे जाने की सूचना पर एसडीओपी धरमजयगढ़ दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन में लैलूंगा पुलिस टीम राजपुर रवाना हुई जहां फरार आरोपी लक्ष्मी प्रसाद सिदार पिता देवांगन सिदार उम्र 41 वर्ष निवासी राजपुर थाना लैलूंगा को दबिश पकड़ा गया है । लैलूंगा पुलिस द्वारा खाद्य अधिकारी का जांच प्रतिवेदन एवं खाद्यान्न प्राप्ति की ऑनलाइन जानकारी की जब्ती बनाई गई साथ ही गवाहों के कथन लेकर अन्य संबंधित दस्तावेजों को साक्षी के लिए जप्त किया गया है । गिरफ्तार आरोपी से उचित मूल्य दुकान की वितरण पंजी पेश करने का नोटिस दिए जाने पर आरोपी लक्ष्मी प्रसाद सिदार पंजी प्रस्तुत नहीं किया आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । आरोपी पतासाजी, गिरफ्तारी में थाना प्रभारी लैलूंगा उपनिरीक्षक रमाशंकर तिवारी, सहायक उपनिरीक्षक चंदन नेताम की अहम भूमिका रही है ।

R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment