रिपोर्टर हीरालाल राठिया
रायगढ हादसे की डगर कहे जाने वाले खरसिया-सक्ती एनएच में ट्रेलर ने बाईक को ठोकते हुए उसमें सवार युवती को कुचल कर उसकी जिंदगी छीन ली। वहीं, मृतका की चचेरी बहन और भाई जख्मी हो गए। घटना के बाद ट्रेलर को छोडक़र आरोपी चालक भाग निकला। यह मामला खरसिया थाना क्षेत्र का है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मूलत: कोरबा जिले के करतला थानांतर्गत ग्राम केरवादुआरी में रहने वाली 28 वर्षीया ममता राठिया पिता उमेन्द्र सिंह अपने चचेरे भाई गंगाराम राठिया आत्मज चीनीलाल (18 साल) और चचेरी बहन अंगूरी राठिया पिता छेडक़ू राम (18 वर्ष) के साथ एक मोटर सायकिल में सावन के अंतिम सोमवार पर जलाभिषेक करने खरसिया के बरगढ़ स्थित सिद्धेश्वर नाथ मंदिर आए। दो मोटर सायकल में राठिया परिवार के कुल 6 लोग घर से निकले थे। सिद्धेश्वर नाथ मंदिर के शिवलिंग के दर्शन और जल चढ़ाने के बाद वे ग्राम उल्दा के वैष्णव देवी मंदिर में भी मत्था टेका। धार्मिक यात्रा पर निकले दो बाईक में राठिया परिवार के आधे दर्जन लोग दोपहर लगभग ढाई बजे बोतल्दा हाईवे से जा रहे थे।
इस दौरान खरसिया की तरफ से जा रही ट्रेलर के लापरवाह चालक ने अपेक्षाकृत तेज रफ्तार से वाहन चालन करते हुए गंगाराम की मोटर सायकिल की पीछे से ठोक दिया। भारी वाहन की टक्कर से सन्तुलन बिगड़ते ही बाईक सवार ममता सडक़ में गिर गई और उसके कमर से नीचे भाग को ट्रेलर ने कुचल दिया। वहीं, बाईक सहित गिरने से गंगाराम और अंगूरी घायल हो गई।
राष्ट्रीय राजमार्ग में हुए दर्दनाक हादसे में बेगुनाह युवती की असमय बलि चढ़ने की घटना को देख दूसरे बाईक ने सवार राठिया परिवार को भड़कते देख आरोपी चालक डर के मारे अपनी ट्रेलर को छोडक़र नौ दो ग्यारह हो गया। एनएच में भीड़ लगने पर आवाजाही प्रभावित होने पर हाईवे पेट्रोलिंग में निकली पुलिस ने घायलों को नजदीकी खरसिया के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। फिलहाल, ट्रेलर को जब्त करने वाली पुलिस भादंवि की धारा 279, 337, 304 ए के तहत आपराधिक प्रकरण दर्ज करते हुए फरार ड्रायवर की सरगर्मी से खोजबीन में जुटी है।