घरघोड़ा में नव पदस्थ थानेदार प्रवीण मिंज के आने से शराब खोरिया पर लगाम लगाने के लिए शिकंजा कसने की शुरुआत कर दी है
छाल रोड बायपास के पास 6 व रायकेरा चौक 1 लोगो के द्वारा खुले में सार्वजनिक स्थान पर बैठकर शराब का सेवन कर रहे थे जिस पर थाना प्रभारी प्रवीण मिंज ने पेट्रोलिंग के दौरान शराब सेवन करते हए पकडे । उक्त शराबियों पर मामला दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की गई ।