पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी धरमजयगढ़ दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन पर घरघोड़ा पुलिस द्वारा खरसिया – धरमजयगढ़ रेल विद्युतीकरण कार्य के कैटेनरी तांबा तार, कांटेक्ट तांबा तार को चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।
चोरी के संबंध में रेल विघुतीकरण का काम कर रही कम्पनी न्यू माडर्न टेक्नोमेक प्रा. लि. घरघोडा के सुपरवाईजर दिनांक 02 जून को थाना घरघोड़ा में रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि खरसिया से धरमजयगढ के मध्य रेल विघुतीकरण का काम चल रहा है । 2 माह पूर्व रेंगालबहरी से बरकसपाली के मध्य कैटेनरी तार एवं कांटेक्ट तार वायरिंग लगाया गया था जिसे कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। घरघोड़ा पुलिस द्वारा अज्ञात आरोपी पर धारा 379 IPC का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
अपराध कायमी के बाद थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक प्रवीण कुमार मिंज हमराह स्टाफ के साथ जाकर घटनास्थल का निरीक्षण किए । निरीक्षण दौरान पुलिस के सहयोगी/मुखबीर द्वारा ग्राम छोटे गुमड़ा के दयादास और रंजीत कुमार कुर्रे को रात में रेंगालबहरी-बरकसपाली की तरफ घूमते देखना बताएं । दोनों संदेहियों को तलाश में कर रही पुलिस टीम को गांव के चौक पर दोनों मिले जिन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर 13 मई से 24 मई के बीच रेंगालबहरी – बरकसपाली के मध्य निर्माणाधीन रेलवे लाइन से तांबा तार को चोरी कर काफी तांबा तार को घूम-घूम कबाड़ खरीदने वाले कबाड़ियों को बेच देना बताएं और कुछ तार को बनखेता जंगल में कचरा डम करने वाले स्थान पर छिपाकर रखना बताये जिसे आरोपियों के मेमोरेंडम पर जप्त किया गया है । चोरी के अपराध में आरोपी दयादास पिता सुखलाल दास उम्र 22 वर्ष एवं रंजीत कुमार कुर्रे पिता सागर कुर्रे दोनों निवासी छोटे गुमड़ा थाना घरघोड़ा को चोरी के अपराध में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।