Advertisements
कल की खबर में चहेतों को टीका लगाने और अव्यवस्था की खबर प्राथमिकता के साथ उठाया गया , सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में टीकाकरण को लेकर चलाये खबर का असर देखने को मिला। खबर चलने के कुछ देर बाद स्वस्थ विभाग प्रमुख ने समाचार को संज्ञान में लिया और स्वास्थ्य विभाग ने टीकाकरण अव्यवस्था के मामले में समस्याओं का तत्काल निराकरण करने बैठक किया गया । विभाग प्रमुख डॉ एस.आर. पैंकरा ने जानकारी देते हुए बताया है की टीकाकरण कार्य को सुचारू और सुरक्षित रूप से चलाने के लिए खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ.एस.आर. पैंकरा के साथ डॉ. विकास शर्मा, डॉ. भान प्रकाशू कुर्रे , डॉ. अजय राठिया , बीपीएम घनश्याम प्रधान की टीम के साथ बैठक कर समस्य के समाधान निकाला गया। डॉ विकास शर्मा की देखरेख में टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है टीम ने सुरक्षा दृष्टिकोण से टोकन सिस्टम को सही माना और टीम के सुझाव अनुसार टीका लगाने वाले ब्यक्तियो को टोकन जारी किया जा रहा है टोकन में दिए गए नम्बर आने पर ब्यक्ति का टीका लगाया जा रहा है । टोकन प्रक्रिया के तहत टीका लगाने वाले लोगो में दूरी बना के संक्रमण से सुरक्षित रखने का कार्य किया जा रहा है ।
कॉरोना महामारी से लड़ने के लिए टीका जरुर लागवाइये,
कोविड नियमों का पालन करें :- खबर खुलेआम
Advertisements