कलमी में आयोजित टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन समारोह
कलमी में आयोजित टेनिस बाल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था जिसमे खिलाड़ियों ने अपने अच्छे खेल से फायनल तक का सफर तय किया। मुख्य अतिथि के रूप में विराजमान युवाओ के चहेते फायर ब्रिगेड नेता विभाष ठाकुर के उपस्थिति में नवापाली और कलमी के मध्य फायनल मैच खेला गया । दोनों टीमों की जमकर हौसला अफजाई की । अपने नेता को अपने बीच पाकर दोनों टीमों में अलग ही जोश उर्जा देखने को मिला , दोनों टीमो ने मैदान में अपने अपने खेल का बेहतरीन प्रदर्शन किया जिसमे विजेता समलेश्वरी समिति व उप विजेता नुवापाली टीम रही । विभाष सिंह ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हार के बाद जीत होती है प्रयास करने वाले जीत का मार्ग तय करते है । अपने अनुभव को भी साझा किया जिसमें बताया कि किस तरह से विधानसभा का चुनाव लड़े और हारे और हारने के बाद फिर जितने की ललक बढ़ी है और लोगो के प्यार और दुलार से फिर सेराजनीति के मैदान में डेट हुए है आज के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि युवा ब्रिगेड नेता विभाष सिंह ठाकुर , विशिष्ट अतिथि थाना प्रभारी गिरधारी साव , सरपंच उपसरपंच अजय डनसेना पिंटू सिंह कार्यक्रम संयोजक किरोड़ीमल नगर के संजय सिंह संतोष साहनी विशिष्ट अतिथि क्रांति गुप्ता जनपद सदस्य खिलाड़ियों के साथ सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे ।