:- एंटीजन रेपिड किट जाँच में 5 संक्रमित मिला !!
डॉ एसआर पैंकरा खंड चिकित्सा अधिकारी से प्राप्त जानकारी अनुसार एंटीजन रेपिड जाँच में घरघोडा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अंतर्गत नगर में वार्ड 15 – 2 , वार्ड 8 -1 , वार्ड 4 – 1 कुल 4 व ग्राम पंचायत रूमकेरा में 1 कोरोना संक्रमित मरीज पाये गए है ।
डॉ एस.आर. पैंकरा बीएमओ घरघोडा के निर्देशानुसार डॉ विकास शर्मा, डॉ अजय राठिया ,डॉ भानु प्रकाश कुर्रे के नेतृत्व में नोडल अधिकारी की टीम कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग टीम इंचार्ज विनोद एक्का की टीम के साथ “कोरोना कंट्रोल कक्ष सह कॉल सेंटर” के रोहित कुमार डनसेना की टीम ने मरीज के सम्पर्क में आये लोगो को ट्रेसिंग के साथ अन्य प्रक्रिया शुरू कर दी है ।