कोटरीमाल और चरमार में 2 हाथी पहुंचे रिहायशी इलाके में दहशत का माहौल

Advertisement Carousel
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20220625 123937

घरघोड़ा –  रेंज में इन दिनों 10 हाथियों का दल क्षेत्र के विभिन्न इलाके में विचरण कर रहा है जिसमे से दो दंतैल हाथी आज सुबह दल से अलग होकर रिहायशी इलाके में पहुंच गय  जिससे घरघोड़ा रेंज के किसानों में दहशत का माहौल बना हुआ है आपको बता दे की कुछ दिनों पूर्व धरमजयगढ़ वन मंडल से इन हाथियो का प्रवेश घरघोड़ा वन परिक्षेत्र में हुआ है वही बीते दिनों में जंगली हाथियो ने एक युवक की जान ले ली तो एक हाथी हाथी के बच्चे की मौत की घटना भी सामने आई थी जिसे लेकर इन दिनों घरघोड़ा रेंज के कुछ इलाके के ग्रामीण दहशत के माहौल में है बहरहाल घरघोड़ा रेंज के कोटरी माल और चरमार के आसपास आज दो जंगली हाथि गांव के नजदीक पहुंच गय जिन्हे कड़ी मशक्कत के बाद भगाया गया है वहीं सूचना के बाद संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारी इन हाथियो पर निगरानी किए हुए है।



Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment