पत्थलगांव — प्रदेश किसान कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार पूरे प्रदेश में आज भाजपा विधायक अजय चंद्राकर का पुतला दहन किया गया इस अवसर पर पत्थलगांव में भी भारी संख्या में किसान मौजूद रहे किसान कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष अतुल त्रिपाठी ने अजय चंद्राकर द्वारा किसानों पर की गई तस्कर जैसे भाषा की टिप्पणी को लेकर आक्रोश व्यक्त किया गया उन्होंने कहा कि प्रदेश की भूपेश बघेल की सरकार द्वारा किसानों के हित मे उठाए जाने वाले कदम बेहद सराहनीय है जो भाजपा के लोगों को नही पच रही है इसलिए उन लोगों के द्वारा किसान विरोधी बयान दिए जा रहे हैं श्री त्रिपाठी ने कहा कि किसान हमारे अन्नदाता हैं जिनका सम्मान कांग्रेस की पहली प्राथमिकता है वो ऐसे बयानों का हमेशा विरोध करते रहेंगे ।वहीं किसानों को तस्कर बताने वाले बयान का विरोध करते हुए ब्लॉक अध्यक्ष हरगोविंद अग्रवाल ने कहा कि जैसे ही कांग्रेस की भूपेश सरकार द्वारा प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान खरीदने की घोषणा की गई है इससे विपक्षी पार्टी भाजपा के पेट मे दर्द हो गया है उन्होंने कहा कि भाजपा के 15 साल के कार्यकाल में किसान हित मे कोई कदम नही उठाया गया है इसलिए उनके नेता किसान विरोधी बयान दे रहे हैं जिसका विरोध कांग्रेस पार्टी द्वारा किया जा रहा है विधायक अजय चंद्राकर के पुतला दहन कार्यक्रम के अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हरगोविंद अग्रवाल,किसान कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष अतुल त्रिपाठी ,किसान कांग्रेस के महासचिव नरसिंह गिरी,किसान कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष रवि खूंटियां,युवा कांग्रेस के अंकित शर्मा,जनार्दन पंकज,नेहरू एक्का,किसान नेता सुबल साय पैंकरा,श्रवण चौहान,लोकनाथ यादव,मनोरंजन सामंत,बोध सिंह,मंडी सदस्य विजय भास्कर शर्मा ,पंकज सामल,नंदलाल यादव,सरजू पैंकरा सहित सैकड़ों की संख्या में किसान उपस्थित रहे ।
अजीत गुप्ता संवाददाता