थाना तमनार में नाबालिग बालिका के लापता होने की रिपोर्ट उसके परिजनों द्वारा दर्ज कराया गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुये थाना प्रभारी तमनार उप निरीक्षक जी.पी. बंजारे द्वारा बालिका एवं संदेही युवक की पतासाजी कर बालिका को संदेही युवक के कब्जे से दस्तयाब किया गया है । आरोपी को अपहरण, दुष्कर्म सहित पोक्सो एक्ट में गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है ।
जानकारी के अनुसार रिपोर्टकर्ता दिनांक 30.03.2022 को थाना तमनार में उसके 17 वर्षीय बालिका के दिनांक 26.03.2022 को घर से बिना बताये कहीं चले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराया । रिपोर्टकर्ता उसकी नाबालिग बालिका को परमेश्वर सारथी ग्राम कोनपारा थाना घरघोडा का बहला फुसलाकर भगा ले जाने का संदेह व्यक्त कर बताया कि परमेश्वर सारथी का आना जाना था, 2 माह पहले घर भी आया था । थाना प्रभारी तमनार द्वारा तत्काल थाने से स्टाफ संदेही के घर पतासाजी के लिये रवाना किया गया । संदेही के घर ग्राम चिमटापानी में परमेश्वर सारथी के पास से बालिका को दस्तयाब किया गया । बालिका का महिला पुलिस अधिकारी से कथन कराने पर बालिका आरोपी परमेश्वर सारथी द्वारा भगा ले जाकर शारीरिक शोषण करना बताई । पीडीता का कथन, मुलाहिजा बाद संबंधित अपराध क्रमांक 131/2022 धारा 363 भा.द.वि में धारा 366(क), 376, भा.द.वि 06 पाक्सो एक्ट जोड़ा गया एवं आरोपी परमेश्वर सारथी पिता सुकलाल सारथी उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम कोनपारा थाना घरघोडा का मुलाहजा कराकर अपराध में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।