किंकारी नाला में बन रहा पुलिया का हो रहा घटिया निर्माण

Advertisement Carousel
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20230304 WA0006

सेतु विभाग के द्वारा किया जा रहा निर्माण

IMG 20230304 WA0007

बरमकेला:- बरमकेला से नावापारा जाने वाली रास्ते पर ग्राम विक्रमपाली के नाला में पुलिया का निर्माण किया जा रहा है जिसमे जंग लगा छड एवं 40 एम एम के जगह 20 एम एम गिट्टी का उपयोग के साथ कम मात्रा में सिंमेट का उपयोग किया जा रहा है। और गुणवत्ताहीन निर्माण कर ठेकेदार द्वारा पैसे को गबन करने की कोशिश की बात सामने आ रही है। जिस विषय पर हमने बात करना चाहा तो ठेकेदार कभी फोन उठाना मुनासिब नहीं समझता है। सेतु विभाग के अधिकारी और ठेकेदार के मिलीभगत से काम को गुणवत्ताहीन करवा कर पैसों का गबन किया जा रहा है।

विभागीय अधिकारी भी मौन

आपको बता दे की विक्रमपाली के नाला में बन रही पुलिया में जंग लगा हुआ क्षण व 20 एमएम गिट्टी और कम मात्रा में सीमेंट का उपयोग किया जा रहा है। उसके बावजूद भी विभागीय अधिकारी ना ध्यान दे रहे हैं और काम को सही तरीके से करवा रहे हैं। इस विषय में जब हमने अधिकारी से जानना चाहा तो वो कभी फोन रिसीव नहीं करते। अब देखना यह लाजमी होगा कि खबर चलने के बाद विभागीय अधिकारी ठेकेदार के ऊपर क्या कार्यवाही करते हैं।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment