रायगढ़ जिले के व्यस्ततम मार्ग घरघोड़ा रोड पर स्थित कार्मेल के पास स्कूल समय मे लंबा जाम लगता है मद्देनजर माहेश्वर नाग एएसपी यातायात ने कार्मेल स्कूल जाकर स्कूल से निकलने वाले सभी रास्तो का निरीक्षण कर वैकल्पिक रास्ता खिलने हेतु प्राचार्य को निर्देशित किया गया , स्कूल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरा का निरीक्षण कर वैकल्पिक द्वारों पर कैमरा लगाने हेतु निर्देशित किया जिससे रोड में यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने में सहयोग मिलेगा साथ ही स्कूल की तरफ से गार्ड रखने हेतु निर्देशित किया गया।
माहेश्वर नाग एएसपी ( यातायात ) रायगढ़ ने बताया कि उक्त स्कूल में स्कूल टाइम लगने से लेकर छूटने तक यातायात व्यवस्था के लिए विभाग द्वारा यातायात पुलिस के सिपाही को तैनात किया किया जा रहा है , साथ ही नाबालिग मोटर साइकिल चालक छात्रों पर भी शीघ्र कार्यवाही करने की बात कही है नाबालिग छात्रों के सम्बंधित पालकों को थाना बुलाकर समझाइश दी जाएगी जिससे पालक अपने नाबालिग बच्चों को बाइक स्कूटी चलाने के लिए नही दे जिससे असमय होने वाली घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके ।