कानून व्यवस्था के संबंध में एसडीएम ने ली कोटवारों की बैठक

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
R.O. No. 13098/21
IMG 20230413 144506

13 अप्रैल 2023/कलेक्टर श्रीमती प्रियंका ऋषि महोबिया के निर्देशानुसार अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) पेंड्रा रोड पुष्पेंद्र शर्मा ने आज कानून व्यवस्था के संबंध में पेंड्रा और सकोला तहसील के कोटवारों की बैठक ली। उन्होंने कोटवारों को गांवों में होने वाली किसी भी प्रिय-अप्रिय घटनाओं की सूचना तत्काल सीधे थाना प्रभारी एवं तहसीलदार को देने के निर्देश दिए। उन्होने कोटवारों को गांवों में अपने सूचना तंत्र को विकसित करने विभिन्न समुदायों-समाजों में भाईचारा और बंधुत्व को बनाये रखने हेतु आवश्यक प्रयास करने के संबंध में दिशा-निर्देश दिए। बैठक में पेंड्रा एवं सकोला के प्रभारी तहसीलदार सोनू अग्रवाल एवं थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी उपस्थित थे।

R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment