मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में राज्य सरकार के 4 वर्ष पूरे होने के अवसर पर आज 17 दिसंबर को पूरे प्रदेश में छत्तीसगढ़ गौरव दिवस मनाया जा रहा है ।
घरघोडा के ग्राम पंचायत ढोरम पहुँचे विधायक लालजीत सिंह राठिया ने मुख्य अतिथि के मंच पर आसीन होकर जन सभा को संबोधित करते हुए शासन की विगत चार वर्षो से चलाये जा रहे योजनाओं के बारे में बताया , किसानों से धान खरीदी के संबंध में बताया व परेशानियों की जानकारी ली । विधायक लालजीत सिंह ने बताया कि प्रेदश में कांग्रेस की सरकार गरीब किसानों के विकाश के लिए कटिबद्ध है और चौतरफा विकास कर रही है गांव गांव में पुल पुलिया सड़क स्कूल में अच्छी पढ़ाई की व्यवस्था कर रही है । गोबर खरीदी से परिवार की आमदनी बढ़ी है जिससे परिवार का जीवन यापन स्तर में सुधार देखने को मिल रहा है ।
मुख्यमंत्री ने ’मुख्यमंत्री वृक्ष सम्पदा’ की घोषणा करते हुए इस योजना के लिए 100 करोड़ रूपए सभी शालाओं छात्रावासों आश्रमों शासकीय भवनों के रख रखाव और उन्नयन के लिए एक हजार करोड़ रूपए तकनीकी शिक्षा के स्तर में सुधार हेतु औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं के उन्नयन के लिए स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट आईटीआई योजना’ की घोषणा करते हुए इस योजना के लिए 1200 करोड़ रूपए देने की घोषणा की । कार्यक्रम में विधायक लालजीत सिंह राठिया ढोरम सरपंच जनप्रतिनिधियों के साथ कांग्रेस नेता शिव शर्मा एसडीएम रोहित कुमार सिंह तहसीलदार विद्याभूषण साव , नायब तहसीलदार रामसेवक सोनी सहित सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे ।