कांग्रेस समर्थित निर्दलीय पार्षद के भाजपा में शामिल होने के बाद अब पार्टी से नाराज कांग्रेस पार्षद ने अध्यक्ष को भेजा इस्तीफा , लगाया आरोप ..!!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
R.O. No. 13098/21
AVvXsEhSfftI7YwrEUibp79oLlqrgL65iAAxZbPpcIt6VHpgmaLNJ62ye878rqKmGSOSpvhSvaAp2Y04lKi6QjUAvljeha8n5igqVcgLpkZrXCaq0JccFGYh xcJ190q Lcby OuDVRmn1lxB4o4ofoLjZSmbzfd0QMRhgRr zSgVa8qAF aHb31Ry1i5Tf3cg=w400 h368
खबर खुलेआम

धरमजयगढ़ पत्थलगांव की जीत से उत्साहित कांग्रेस पार्टी घरघोड़ा नगर पंचायत में अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी की सुगबुगाहट तेज हो गई है वही नगर पंचायत की राजनीति में रोज नए समीकरण बन रहे है हमारे खबर पर मुहर लगाते हुए वार्ड नं 4 के कांग्रेस समर्थित निर्दलीय पार्षद सुशील खांडे ( गज्जू  ) ने सांसद गोमती साय के समक्ष विधिवत भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है वही आज वार्ड नं 5 के कांग्रेस पार्षद ललिता सरोज एक्का ने पार्टी के नेताओ की गतिविधियों व पार्टी कार्यक्रमों में नही बुलाने की बात से आहत होकर कांग्रेस पार्टी को अपना स्तीफा डाक के माध्यम से भेजने की जानकारी प्राप्त हुई है। बताना लाजमी होगा कि नगर पंचायत में चुनाव दौरान भाजपा के 5 , कांग्रेस 8 , निर्दलीय 2 पार्षद चुने गए थे आज वर्तमान स्थिति में भाजपा 6 कांग्रेस से 8 में एक पार्षद के पार्टी से स्तीफा देने के बाद 7 कांग्रेस व निर्दलीय 2 पार्षद है कांग्रेस के अविश्वास प्रस्ताव की स्थिति में भाजपा अपने किले को मजबूती से बनाये रखने की रणनीति पर काम मे लगी हुई है । 

R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21


जब हमारे संवाददाता ने वार्ड 5 पार्षद ललिता सरोज एक्का से बात किया तो उनका कहना है कि पार्टी हमें किसी भी कार्यक्रम का हिस्सा नही बनाने की मनसा से हमें सूचना तक नही दी जाती है इसलिए पार्टी में रहने का औचित्य नहीं है मैंने ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष व प्रदेश अध्यक्ष को डाक के मध्यम से स्तीफा भेज दिया है वार्ड के विकास के लिए वार्डवासियों से विचार विमर्श कर आगे की रणनीति पर फैसला लिया जाएगा ।


विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक बहुत जल्दी और 1 से 2 और पार्षदों के पार्टी पलट की संभावना जताई जा रही है ।




R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment