रायगढ़ – बात उस समय की है जब बीते वर्ष 2022 के सितंबर माह में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार भेंट मुलाकात का कार्यक्रम कुंजेमुरा में आयोजित किया गया था। जिसमे उनके सुविधाओं के लिए ग्राम पंचायत कुंजेमुरा के स्कूल बाउंड्री वॉल को तोड़ा गया था । जिसका अभी तक मरम्मत नही हुआ है । और इसकी कोई सुध लेने वाला नहीं । देखा जाए तो इस स्कूल बाउंड्री वॉल के अंदर पीने के पानी के लिए बोर है यहा शिक्षकों एवं छात्र,छात्राओ का वाहन खड़ा किया जाता हैं । यहा चोरी होने का आकस्मिक भय बना रहता है। यही ही नहीं यहा अनावंचित तत्व एवं बाहरी मवेशियों का अनाधिकृत प्रवेश होना स्कूल प्रांगण में असुरक्षा को प्रदर्शित कर रहा है । स्कूलों कि सुरक्षा कही जाने वाली बाउंड्री वॉल होता है । पर अब जब बाउंड्री वॉल ही टूटा हो तो फिर स्कूल की सुरक्षा कही न कहीं शुन्य नजर आती है।
हेमंत सिदार – माननीय मुख्यमंत्री जी आपकी सुविधाओं के लिए स्कूल बाउंड्री वॉल को तोड़ दिया गया । तो ये आपकी जिम्मेदारी है कि उसका पुनः मरम्मत करे। वहीं हेमंत सिदार, जिला सचिव जनजाति गौरव समाज युवा रायगढ़, व भाजयुमो मण्डल कोषाध्यक्ष ने गांव के दुर्भाग्य पूर्ण स्तिथि को देखते कांग्रेस सरकार को निशाना साधते कहा – बस यही आपकी सरकार की विफलता को प्रदर्शित कर रही है।