कटाईपाली सी धरमजयगढ़ में युवा चरित्र निर्माण शिविर संपन्न

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
R.O. No. 13098/21

AVvXsEhzhjAn7NYp8Z35XAuAlt9saFu8kYnNUqEvbtZlyA58KPp6NQehAVpXgL7zDqHKZs09cs9ceD QSGPTYb1vTvXzaAGpqXT Qqqo 2K26U07N4FxusGrKN58 d3IMiJOe1P42ydWNdRoUprofWd9EBTEmBWMHTdmg3vF3dvodtlgRWBvnW7ddUAfQ L9xg=w400 h180


शासकीय उच्च.माध्यमिक विद्यालय कटाईपाली सी धरमजयगढ़ में युवा चरित्र निर्माण शिविर संपन्न… बच्चो में जागरूकता लाने एवम उन्हें आत्म निर्भर बनाने  व शारीरिक सुरक्षा के  उद्देश्य से  शासकीय उच्च. माध्यमिक विद्यालय कटाईपाली सी में 6 दिसंबर 2021 से युवा चरित्र निर्माण शिविर का आयोजन किया गया था । आज शिविर का समापन किया गया इस अवसर पर विद्यार्थियों ने एक सप्ताह में जो हुनर सीखा था उसका प्रदर्शन किया । बच्चो ने व्यायाम शिक्षक श्री सत्यम जी दिल्ली , श्रीमती अभिलाषा आर्या दिल्ली, श्री साहिल जी पंचधार रायगढ़, श्री लोमस आर्य डभरा श्री रूपेंद्र आर्य रायगढ़ श्री राजेंद्र आर्य जांजगीर के कुशल नेतृत्व में सर्वांग सुंदर व्यायाम, सूर्य नमस्कार दंड बैठक , लेजियम,लाठी , कराटे कुंफु एवम डम्बल आदि के माध्यम से बहुत अच्छा प्रदर्शन किया । उपस्थित जन समुदाय बच्चों का प्रदर्शन देख कर मंत्रमुग्ध हो रहे थे । 

R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21

AVvXsEhs5zcWYdvot goYWtXPbYySeqQ QBPS6tSfs XVtL3gNUMTzPA V 1 Y vxYW789d56MFY7BBXSHpMNBsjlpCRe v5ZBbyUP3wVAspEwzjs9IoivF9ZtkTn1VecvmM0riP 2AiRfWV7sprFGqo6O1ObIyoNy1abpyq5ds6eeaxdZxmnczysx2FW89Ziw=w400 h180


बच्चों ने संगीत के माध्यम से कदम से कदम मिला कर पूरे लय में सभी आयामों का प्रदर्शन किया।बच्चों का उत्साह वर्धन के लिए समापनअवसर पर छत्तीसगढ़ प्रांतीय आर्य वीर दल के प्रांतीय संचालक डा रामकुमार पटेल, गुरुकुल आश्रम तुरंगा के संचालक आचार्य राकेश शास्त्री ,गुरुकुल के कोषाध्यक्ष श्री घनश्याम पटेल, प्रसिद्ध व्यवसाई नरेश अग्रवाल, लायंस क्लब छाल के संरक्षक सजन अग्रवाल, श्री शरद यादव प्रांतीय महामंत्री डा देवव्रत जी सक्ति,ए एस आई छाल जी.आर.राठौर, रेलवे कंस्ट्रक्शन कंपनी के प्रबंधक श्री ओझा जी समेत शिक्षा समिति के अध्यक्ष श्री हरि राम राठिया, सरपंच श्रीमती देवकी कंवर ,श्री फागू लाल डनसेना ,श्री वजन सिंह राठिया, श्री त्रिभुवन सिंह राठिया, श्री संत राम राठिया, श्री राजकुमार बेहरा, श्री जुगत राम खूंटे श्री कन्हैया डनसेना, श्री नारायण दास महंत ,श्री जहाज राम राठिया श्री केदार वैष्णव, श्री लक्ष्मण प्रसाद तांडे प्राचार्य बोजिया, श्री भुनेश्वर पटेल संकुल शैक्षिक समन्वयक कटाईपाली सी , श्री भारत भूषण सोनी शिक्षक श्री नीलकंठ गुप्ता एवम कटाईपाली सी के समस्त विद्यालयों के शिक्षक शिक्षिका व भारी संख्या में पलक और गणमान्य नागरिक गण उपस्थित थे कार्यक्रम का सफल संयोजन संस्था के प्रभारी प्राचार्य श्री राजीव आर्य ने किया ।



R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment