एसडीओपी दीपक मिश्रा के सुपर विजन में अपहरण व हत्या का प्रयास के मामले में लम्बे समय से फरार एक आरोपी को टी आई लैलूंगा के हत्थे चढ़ा , आरोपी को रिमांड पर भेजा ।।

Advertisement Carousel
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20220423 210043

जमीन विवाद को लेकर दो सगे छोटे भाई पर जानलेवा हमला कर करीब 9 माह से फरार चल रहे एक आरोपी पारस पन्ना को एसडीओपी धरमजयगढ़ दीपक मिश्रा के सुपरविजन में लैलूंगा टीआई प्रवीण कुमार मिंज द्वारा आज दिनांक 23 अप्रेल 2022 को मुखबिर सूचना पर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है, प्रकरण के दो आरोपी गिरफ्तारी के भय से अभी भी गांव, घर से फरार हैं । जानकारी के अनुसार दिनांक 27 जून 2021 के सुबह 10:16 बजे डॉयल 112 को हाटी नदी के पास विनोद कुमार पन्ना नाम के व्यक्ति के गंभीर रूप से घायल पड़े होने की सूचना मिला था । इवेंट पर तत्काल मौके पर छाल राइनो में आरक्षक दुर्गेश पटेल, ERV चालक हरीश पटेल मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से आहत को ERV वाहन से छाल हॉस्पिटल लाये । छाल हॉस्पिटल से आहत को खरसिया हॉस्पिटल बाद रायगढ़ हॉस्पिटल रेफर किया गया है । डॉयल 112 स्टाफ द्वारा थाना प्रभारी छाल को घटना की सूचना दी गई । थाना छाल से उप निरीक्षक आरएस तिवारी द्वारा आहत का बयान लेकर उसके रिपोर्ट पर बिना नम्बरी अपराध दर्ज किया गया है । घटना के संबंध में आहत विनोद पन्ना पिता नंदी पन्ना (34 वर्ष) निवासी ग्राम रेडे थाना बागबहार जिला जशपुर बताया कि  दिनांक 02 जून 2021 को ग्राम जगड़ा थाना धर्मजयगढ़ में उसके मामा के लड़के व उसके दोस्तों के साथ उसका झगड़ा विवाद हुआ था, जिसमें आई चोट का इलाज पत्थलगांव में कराने के बाद ठीक नहीं होने पर दिनांक 24 जून 2021 को लैलूंगा अस्पताल में भर्ती हुआ था जहां उसका ईलाज चल रहा था । 26 जून 2021 के सुबह करीब 9-10 बजे के बीच अस्पताल से बाहर निकल कर नाश्ता करने था । उसी समय उसका बड़ा भाई पारस पन्ना (उम्र 38 वर्ष) जो लैलूंगा हाई स्कूल पारा में रहता है वह और बड़ा भाई मुन्नू पन्ना (35 साल) उनके दोस्त अजय चौहान के साथ एक इनोवा गाड़ी में आए और उसे मारपीट कर जबरन गाड़ी में बिठा कर कोरबा जाने वाले रास्ते की ओर ले गए । जहां हाटी पुल के पास तीनों गाड़ी में रखे राड, डंडा से इसे (विनोद पन्ना) को मारपीट किए और उसके शर्ट से उसका हाथ , पैर बांधकर उसे हत्या करने की नियत से पुल के ऊपर से नदी में फेंक दिए थे । आहत बताया कि इनका कोरबा न्यायालय में जमीन विवाद का प्रकरण चल रहा है, उसी जमीन विवाद को लेकर भाइयों द्वारा साथी अजय चौहान के साथ मिलकर घटना किए हैं । छाल पुलिस नामजद आरोपी पारस पन्ना, मुन्ना पन्ना व अजय चौहान के विरुद्ध शून्य पर अपहरण सहित हत्या का प्रयास का मामला (365,307,34 IPC) दर्ज कर घटनास्थल लैलूंगा थाना क्षेत्र का होने से अग्रिम विवेचना के लिए थाना लैलूंगा डायरी भेजा गया । थाना लैलूंगा मे आरोपियों पर दर्ज कर आरोपियों की पतासाजी की जा रही ।

अपराध विवेचना दरमियान आरोपी पक्ष के लोग पुलिस के पास यह भ्रामक जानकारी फैलाया जा रहा था कि आहत/ रिपोर्टकर्ता कि दिमागी संतुलन ठीक नहीं है। आरोपी पक्ष द्वारा आहत से समझौता का दबाव बनाया जा रहा था, वही एसडीओपी धरमजयगढ़ के मार्गदर्शन पर पुलिस टीम लगातार आरोपियों की पतासाजी कर गिरफ्तारी का दबाव बनाया जा रहा था । मुखबिर से लगातार आरोपियों के संबंध में जानकारी ली जा रही थी जिसमें एक आरोपी पारस पन्ना पिता नंदी पन्ना (उम्र 38 वर्ष) निवासी हाई स्कूल पारा लैलूंगा थाना लैलूंगा को आज दिनांक 23 अप्रेल को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है, शेष दो आरोपी फरार हैं, जिनकी पतासाजी के लिये टीआई लैलूंगा के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा दबिश दिया जा रहा है ।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment