एसडीओपी दीपक मिश्रा के सुपरविजन में लैलूंगा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी , कोरियर ऑफिस में चोरी मामले में दो अपचारी बालकों को भेजा गया बाल संप्रेक्षण गृह

Advertisement Carousel
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Screenshot 2022 05 25 09 07 28 43 40deb401b9ffe8e1df2f1cc5ba480b12

अपचारी बालकों से नगदी ₹25,000, 5 मोबाइल और मोबाइल पार्ट्स जब्त, लैलूंगा पुलिस की कार्रवाई

लैलूंगा थानाक्षेत्र अंतर्गत लैलूंगा-कोतबा बाईपास रोड के कोरिअर ऑफिस में चोरी के मामले में लैलूंगा पुलिस द्वारा दो विधि के साथ संघर्षरत अपचारी बालकों को हिरासत में लिया गया, जिनसे नगदी ₹25270, 5 नग मोबाइल, 2 नग पावर बैंक, 4 मोबाइल चार्जर की बरामदगी की गई है । अपचारी बालकों में एक पूर्व में कुरियर कंपनी में काम करता था, दोनों को नकबजनी के अपराध में किशोर न्याय बोर्ड रायगढ़ के समक्ष आज पेश किया गया है, जहां से दोनो को बाल संप्रेक्षण गृह भेजा गया है ।

घटना के संबंध में लैलूंगा-कोतबा बाईपास पर अग्रहरी ट्रेडर्स ई कम एक्सप्रेस कोरियर ऑफिस के सुपर वाईजर गिरजा शंकर पटेल निवासी गाला थाना पत्थलगांव जिला जशपुर  दिनांक 23 मई 2022 को थाना लैलूंगा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 22 मई को स्टाफ के लोग रात्रि करीब 09.30 बजे ऑफिस को ताला बंद कर चले गये दिनांक 23 मई को सुबह करीब 05.30 बजे ऑफिस आकर देखा तो ऑफिस का सटर अधखुला ताला टुटा हुआ था।  अन्दर घुस कर देखा तो कोरियर का सामान बिखरा हुआ पडा था दराज में रखे 40,727 रूपये एवं कोरियर मोबाईल अन्य समान को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया था । चोरी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा सदर 457,380 भादवि का अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया । 

एसडीओपी धर्मजयगढ़ दीपक मिश्रा द्वारा मामले में पतासाजी में लगी टीम के साथ स्वयं घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज चेक किए जिसमें संदेहियों के फुटेज मिला । विवेचक व थाना स्टाफ द्वारा जिसमें से एक लड़के की पहचान बाजारपारा के लड़के से किए तत्काल पुलिस टीम द्वारा संदेही बालक को अभिरक्षा में लिया गया जिसने अपने साथी बीरसिंघा गांव के लड़के के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम देना बताया । दोनों अपचारी बालकों के मेमोरेंडम पर पुलिस टीम द्वारा नकद 25,270 रुपए, 5 नग कोरियर के मोबाइल, 2 मोबाइल पावर बैंक, 4 मोबाइल चार्जर की जब्ती की गई है । एसडीओपी धर्मजयगढ़ दीपक मिश्रा के सुपरविजन पर माल मुल्जिम पतासाजी में नव पदस्थ थाना प्रभारी लैलूंगा नारायण सिंह मरकाम, उप निरीक्षक बलदेव साय पैकरा, प्रधान आरक्षक राम रतन भगत, सोमेश गोस्वामी की सराहनीय भूमिका रही है  ।



Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment