जिला कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा के दिशानिर्देश पर अनुविभागीय अधिकारी (रा.) घरघोड़ा रिषा ठाकुर के मार्गदर्शन में आज 28 फरवरी 23 को एस.ई.सी.एल के बरौद, बिजारी, जामपाली पारेडा एवं रूमकेरा के प्रभावित ग्रामीणों का पुनर्वास / पुनर्व्यव्स्थापन / नौकरी / मुआवजा संबंधित विभिन्न मुद्दों के संदर्भ में जानकारी एकत्रित करने के उद्देश्य से शिविर का आयोजन किया गया । शिविर में उद्योग/ परियोजना से प्रभावित हुए लोगो की समस्याए सड़क, पानी, बिजली ,स्व सहायता समूह के प्रशिक्षण, रोजगार उपलब्धता, पुनर्वास, पुनर्व्यवस्थापन जैसे मूलभूत सुविधाओं से वंचितों हो गए है या हो रहे है के लिए शिविर के माध्यम से आवेदन लेकर जिला प्रशासन को प्रेषित किया जाएगा ।
एसडीएम रिषा ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला कलेक्टर के दिशानिर्देश पर उद्योग/ परियोजना से प्रभावित क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं के जानकारी प्राप्त करने के लिए शिविर का आयोजन किया जा रहा है इसी कड़ी में आज एसईसीएल प्रभावित क्षेत्र के 5 ग्राम पंचायत में शिविर आयोजित किया गया जिसने लोगो से आवेदन पत्र लिया गया । आज की तरह अन्य उद्योग / परियोजना से प्रभावित ग्राम पंचायतों में शिविर का आयोजन किया जाएगा ।
समस्याओं के समाधान के लिए जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार सीएसआर, डीएमएफ, उद्योग प्रबंधन, परियोजना के माध्यम समस्याओं के समाधान करने का संभव प्रयास किया जाएगा।