
एनटीपीसी तलईपल्ली कोयला खनन परियोजना में 73वा गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि श्री सूर्यकान्त राय के द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देकर की गई एवं राष्ट्रगान गाया गया। अपने सम्बोधन में श्री राय ने सभी उपस्थित जनों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी तथा आजाद भारत के महानायकों और स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया जिनके योगदान स्वरूप आज ही के दिन 1950 में भारत ने अपना पूर्ण संविधान लागू किया राय ने अपने सम्बोधन में तलईपल्ली द्वारा अर्जित की गयी कई उपलब्धियों के लिए सभी कर्मियों उनके सार्थक सहयोग व समर्पित भाव के लिए हार्दिक बधाई दी और उन्हे भविष्य में भी अपने दायित्वों का निर्वाहन करने के लिये प्रेरित किया । उन्होने एनटीपीसी तलईपल्ली के खनन कार्य के लिए अधिकतर भूमि-मुआवजा, 132 केवी पावर


सबस्टेशन का उदघाटन, एमजीआर लाईन पूर्ण होने की व्यवस्था, कंचनपुर स्थित टाउनशिप कार्य की प्रगति की उपलब्धियों के बारे में बताया । साथ ही कोयला उत्पादन एवं परिवहन के लिए निर्माणधीन औराईमुड़ा-ढोरम-टेरम सड़क मार्ग, एमजीआर में चल रहे कार्य तथा पुर्नवास व पुर्नव्यवस्थापन कार्य को जल्द पूर्ण करने के लिए सभी को आह्वान किया ।एनटीपीसी तलईपल्ली ने केन्द्र व राज्य सरकार के कोविड 19 दिशा-निर्देशो का पालन करते हुए कोयला उत्पादन में अपनी महती भूमिका अदा करते हुए माइनिंग गतिविधियो का संचालन किया है । एनटीपीसी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र घरघोड़ा के सहयोग से विशेष अभियान चलाकर अपने सभी कर्मचारियों, उनके परिजनो, एजेंसियों के सभी कर्मियो और उनके परिजनो का टीकारण करा दिया है । उन्होने बताया कि तलईपल्ली के द्वारा नैगम सामाजिक दायित्वों के तहत विकास कार्यो के बारे में भी सभी को बताया जिसमें प्रमुख रूप से महिला सशक्तिकरण, शिक्षा, चिकित्सा एवं आम जनजीवन को सुदृढ़ बनाना शामिल है ।
उन्होने आगे बताया कि स्कूल कालेजो में पढ़ाई स्तर को सुधारने के लिए स्मार्ट क्लास स्थापित करने अस्पताल में जरूरी चिकित्सा उपकरण प्रदान करने तथा छ.ग. शासन की हरिहर योजना मे वृक्षारोपण एवं रख-रखाव के लिए सहायता राशि प्रदान की गई है । परियोजना प्रभावित ग्रामीणो की अच्छी स्वास्थ्य सुविधा मिले जिसके लिए एनटीपीसी तलईपल्ली स्वास्थ्य शिविर द्वारा सदा प्रयासरत है एनटीपीसी तलईपल्ली परियोजना में विभिन्न कार्यक्रमो मेधा प्रतियोगिता, विश्व हिन्दी दिवस राष्ट्रीय युवा दिवस तथा पराक्रम दिवस पर आयोजित प्रतियोगिताओ में उत्कृष्ठ प्रर्दशन करने वाले अधिकारी व कर्मचारियों एवं उनके परिवार के सदस्यो को पुरस्कार वितरण किया गया साथ ही परियोजना में वर्ष 2021-22 में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले कर्मचारियों एवं अधिकारियों को मानवीयता पुरस्कार तलईपल्ली अरूण सम्मान और पावर एक्सल सम्मान से सम्मानित कर प्रमाण पत्र प्रदान किया गया तथा परियोजना प्रभावित गांवो के मेधावी छात्र व छात्रा को उत्कर्ष स्कीम के अंतर्ग़त उनके उच्च शिक्षा हेतु छात्रवृत्ति प्रदान किया गया कार्यक्रम में सूर्यकान्त राय, व्यापार इकाई प्रमुख एनटीपीसी तलाईपाली, सभी विभाग प्रमुख, अधिकारी व कर्मचारीगण एवं तिलोतमा महिला समिति के सदस्य एवं बच्चे, सविदाकर्मी उपस्थित रहे ।

