
एनटीपीसी तलाईपल्ली टीम परियोजना प्रभावित गांवों में अच्छे स्वास्थ्य और चिकित्सा पद्धतियो को बढ़ावा देने में लगी हुई है । जैसे- ग्रामीणों के लिए स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर बालिकाओ में मासिक धर्म स्वास्थ्य और स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम सेनेटरी नैपकिन के वितरण और सिकलसेल एनीमिया जागरूकता और स्क्रीनिंग कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।

इसी कड़ी में एनटीपीसी तलाईपल्ली कोयला खनन परियोजना द्वारा परियोजना प्रभावित गांवों के छात्र एवं युवाओं में सिकलसेल एनीमिया रोग के व्यापकता और उसके लक्षणों को देखते हुए एनटीपीसी तलाईपल्ली टीम द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घरघोड़ा के सहयोग से शासकीय हाईस्कूल कोटरीमाल में दो दिवसीय सिकल सेल एनीमिया जागरूकता और स्क्रीनिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसमे एनटीपीसी तलाईपल्ली के डॉ. श्रीमति टी. स्वेता एवं उनके मेडिकल टीम द्वारा दिनांक २३-११-२०२१ को सिकल सेल एनीमिया रोग और उसके कारणों लक्षणों और निवारण के प्रबंधन के बारे में प्रस्तुतिकरण वृत चित्र फिल्मों के माध्यम से बताया गया एवं दिनांक २४-११-२०२१ को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घरघोड़ा के सहयोग से शासकीय हाईस्कूल एवं शासकीय माध्यमिक शाला कोटरीमाल के 90 छात्र-छात्राओं का सिकल सेल साल्यूबिलिटी ब्लड टेस्टिंग किया गया।

