एनटीपीसी तिलाइपाली और प्रशासन के खिलाफ ग्रामीणों ने खोला मोर्चा , सैकड़ों की संख्या में पहुँचे ग्रामीणों ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20230607 WA0066

डेस्क – खबर खुलेआम

जनता को ठगने में लगी है सरकार–सन्तोष राठिया

IMG 20230607 WA0051

एनटीपीसी तलाइपाली के प्रभावित ग्रामीणों ने आज सैकड़ों की संख्या में अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय घरघोड़ा पहुँच कर अपने हक की जायज मांगो के लेकर 21 सूत्रीय मांग पत्र तहसीलदार घरघोड़ा को सौपा।

जिला पंचायत सदस्य और भाजपा के अनुसूचित जंन जाति मोर्चा के सदस्य सन्तोष राठिया के नेतृत्व में रायकेरा तिलई पाली, बैहामुडा कोटरीमाल सहित आस पास के ग्रमीणों ने भाजपा के झंडे तले एनटीपीसी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए तहसील कार्यालय पहुँचे , पहुँचकर संतोष राठिया के नेतृत्व में प्रभावित ग्रामीणों ने रोजगार मुआवजा स्व सहायता समूह को काम सीसी रोड पूल पुलिया और प्रशासन की ज्यादती के खिलाफ जैसे मांगो को लेकर मांग पत्र सौपा है। ग्रामीणों ने कहा है कि मांग पूरी नही माने जाने पर एक सप्ताह बाद चरण ब्द्ध आंदोलन करने की बात कही गई।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment