एनटीपीसी में जमकर हो रहा दलाली का खेल , जमीन किसी की मुआवजा किसी और को
महारत्न कंपनी एनटीपीसी तलाईपाली के अधिकारियों द्वारा गरीब व अमीर किसानों से किये जा रहे पक्षपात पूर्ण रवैये से गरीब किसान काफी परेशान हैं। जमीन का मुवावजा मिलने के बाद अब मकानों का मुवावजा बितरण किया जा रहा है, जिसमे एनटीपीसी के कुछ अधिकारी द्वारा भ्र्ष्टाचार को बढ़ावा देने के लिए गरीब वर्ग के किसानों जिनका अनुविभागीय अधिकारी द्वारा गठित सर्वे टीम के जांच के बाद पुनः जांच कराने, सरपंच का प्रमाण पत्र लाने व अन्य विभिन्न प्रकार का दस्तावेज लाने को कहा जा रहा है। जिससे किसान परेशान है, साथ दस्तावेज को बनाने के नाम पर मोटी रकम की मांग भी किया जाने की चर्चा है , कई प्रकरणों पर अनुविभागीय अधिकारी के निर्णय के बाद भी एनटीपीसी के अधिकारियों द्वारा मान्य न कर किसानों को प्रताड़ित किया जा रहा है। सर्वे के दौरान बिछीनारा के कई किसानों के मकानों को सर्वे ही नही किया गया किसान द्वारा कहने पर बाद में करेंगे कहा गया। अब किसान अपनी ब्यथा को एसडीएम घरघोड़ा को सुनाया , जिस पर एसडीएम ने तत्काल जांच कर मुवावजा प्रदान करने का आदेश दिया। एनटीपीसी के अधिकारी द्वारा आदिवासी किसानों से एनटीपीसी कार्यालय में दुर्व्यवहार भी किये जाने शिकायत मिलती रहती है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार तिलाइपाली के एक किसान का स्वयं के स्वामित्व भूमि को आबादी बताकर दस्तावेज में छेड़ छाड़ कर एक दूसरे ब्यक्ति को मुवावजा देने का मामला उजागर हुआ है। संबधित क्षेत्र के कुछ नेतानुमा नेताओं से सांठ गांठ करने वाले अधिकारी द्वारा प्रताड़ित किसानों का एक दल अनुभागीय घरघोड़ा व जिला कलेक्टर रायगढ़ से मूल दस्तावेजो के साथ मुलाकात कर न्याय की गुहार करेंगे ।