लैलूंगा
जम्मू कश्मीर के पुलवामा में विगत 14 फरवरी 2019 को राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारतीय सुरक्षाकर्मियों को ले जाने वाली सीआरपीएफ के वाहनों पर आतंकी हमला हुआ था जिसमें 40 जवानो ने अपनी शहादत दी जिसकी चौथी बरसी पर मंगलवार को शहादत दिवस मनाते हुए एनएसयूआई ब्लॉक अध्यक्ष तेजस बंजारे के नेतृत्व में एन एस यू आई कार्यकर्ताओं सहित अन्य नागरिक जनो ने नगर के बस स्टैंड चौक के पास कैंडल जलाकर अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी तथा वीर शहीद अमर रहे के नारे लगाए। इस दौरान वीर शहीदों की स्मृति में मौन धारण किया गया। आयोजित श्रद्धांजलि सभा के दौरान सतीश शुक्ला, विनय जयसवाल,नेतराम साहू,युवा अध्यक्षआलोक गोयल, प्रमोद प्रधान जिला सचिव सम्राट महंत, तेजेश बंजारे, प्रकाश शर्मा, अजय बंजारे, कृष्णा कुर्रे, अरविंद खांडे,पीतांबर शाह,हर्ष शाह, रौनक सिदार, प्रेम बंजारे, रूपेन्द्र प्रधान, बंटी यादव, सूरज बेहरा, मिथुन यादव, विकास चौधरी, अनुराग शर्मा, संजय कुर्मी, अभिषेक मिश्रा, ललित जायसवाल, नेतराम साहू पांडव प्रधान आदि के साथ वरिष्ठ नागरिक जन उपस्थित रहे।