प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल के द्वारा प्रत्येक विधान सभा क्षेत्रों में हेलीकॉप्टर से धुंआधार दौरा किया जा रहा है । जहाँ पूरे प्रदेश की जनता को सरकार की कुशल नेतृत्व तथा कांग्रेस सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को लेकर सफल क्रियान्वयन तक की समीक्षा की जा रही है । शासन – प्रशासन की कोई भी योजना हो वह समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना अति आवश्यक है। जिसे लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी विधान सभा क्षेत्र के प्रत्येक विकास खण्ड स्तर पर जा जाकर जन संपर्क एवं भेंट मुलाकात तथा चौपाल कार्यक्रम लगाकर लोगों की जन समस्याओं को प्रमुखता से सुनकर तत्काल निपटारा किया जा रहा है । उसी की तैयारी को लेकर रायगढ़ जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले सहित धरमजयगढ़ एसडीओपी दीपक मिश्रा ने दिनांक 12 मई 2022 को पुलिस थाना लैलूंगा अंतर्गत बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाये जाने तथा अपराधों की डायरी तथा वारंटियों कि गिरफ्तारी के संबन्ध में दिशानिर्देश दिया गया । और स्थानीय लो.नि.वि. की विश्राम गृह तथा धर्मशालाओं एवं कई स्थानों पर निरीक्षण कर तमाम व्यवस्थाओं के बारे में जायजा लिया गया । वहीं अरिरिक्त पुलिस अधीक्षक व एस डी ओ पी ने साफ सफाई तथा अतिथियों एवं अधिकारियों के ठहरने की उत्तम व्यवस्था के संबन्ध में सख्त हिदायत दिया गया । गौरतलब है की नव पदस्थ थाना प्रभारी लैलूंगा निरीक्षक प्रवीण कुमार मिंज ने सभी स्थानों पर साफ सफाई व अतिथियों तथा अधिकारियों को रूकवाने की तमाम व्यवस्था को चुस्त दुरूस्त कर लेेने की बात कही
एडिशनल एसपी लखन पटले ने किया लैलूंगा थाने का आकस्मिक निरीक्षण
Published On: May 13, 2022 8:31 pm