

स्वास्थ्य केन्द्र के कर्मचारियों में भी कोविड के लक्षण
धरमजयगढ़:- जिले में कोविड केस के बढ़ते आंकड़ों के बीच धरमजयगढ़ क्षेत्र में भी संक्रमण के केस लगातार बढ़ रहे हैं। अब धरमजयगढ़ के एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के 13 छात्रों की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। रिपोर्ट आने के बाद सभी छात्र छात्राओं को आवश्यक निर्देश देते हुए घर भेज दिया गया है। इस संबंध में बीएमओ बी एल भगत ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि एकलव्य आवासीय विद्यालय के 13 छात्रों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में लगातार केस बढ़ने के कारण काफी ज्यादा वर्क प्रेसर है। वहीं इस संबंध में एकलव्य आवासीय विद्यालय के अधीक्षक बी आर टंडन ने बताया कि रिपोर्ट आने के बाद सभी को घर भेज दिया गया है। साथ ही उन तक जरूरी दवाइयों एवं अन्य सामानों की पहुंच के लिए समुचित व्यवस्था कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि कुछ समय पूर्व सभी स्टूडेंट्स का कोविड टेस्ट कराया गया था जिनमे से 13 छात्रों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सुरक्षा के मद्देनजर सभी को घर भेजते हुए होम क्वारन्टीन का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया गया है।
वहीं छाल के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के 3 कर्मचारियों में कोविड के लक्षण सामने आने के बाद सभी संभावित संक्रमितों को होम क्वारन्टीन में रहने के निर्देश दिए गए हैं। एक साथ तीन कर्मचारियों के होम क्वारन्टीन होने के कारण प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का कार्य प्रभावित हो रहा है। जिसके कारण स्थानीय लोगों को भी स्वास्थ्य सुविधा संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी के अनुसार स्थिति चिंताजनक नहीं है। उन्होंने बताया कि स्टाफ के तीन लोगों का टेस्ट कराया गया है। जिनकी रिपोर्ट आज शाम तक आ सकती है। बाकी कर्मचारी अपनी ड्यूटी पर हैं। उन्होंने बताया कि फिलहाल स्टाफ की कमी की समस्या नहीं है। यदि ऐसी स्थिति निर्मित होती है तो अतिरिक्त स्टाफ की व्यवस्था के लिए उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जाएगा।

