उपार्जन केंद्रों ने धान उठाव के संबंध मे एसडीएम को सौंपा ज्ञापन ..!!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
R.O. No. 13098/21

 

AVvXsEhVPoHodMPpfNS4YjVqp6r9vfK5djYZaDKl iSxSXJOcezmGADEpj4Q0OXMO2pRyzqxwF cqHY5tCbjSetaRr0snicI7b3XPGu7eGy0iWT8D6NcoVfXlsEWdAZp1mt8Jsg1eOMBwAzXEP VQ0Sp6xQ9jqXj7KvvAlibahR G7oLAlQbu5 s g2x5eu8EQ=w400 h180

चंद्र शेखर जायसवाल लैलूंगा से:

R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21


लैलूंगा के उपार्जन केन्द्रों में वर्ष 2021-22 में उपार्जित धान के उठाव नही होने से लैलूंगा ब्लाक के सभी प्रबंधक ने आज अनुविभागीय अधिकारी लैलूंगा को ज्ञापन दिये है कि हमारे विख के धान उपार्जन केन्द्रों पर बफर लिमिट से तीन चार गुना अधिक धान का स्टॉक भण्डारित है जिससे धान खरीदी केन्द्रों में धान उपार्जन करने में समस्या उत्पन्न हो रही है , ज्ञात हो कि विगत वर्ष में भी धान का समय सीमा में उठाव नहीं हो पाया जिससे अत्यधिक स्टॉक होने के कारण लगभग हर समिति को लाखों का नुकसान भरपाई करना पड़ा और हमारा क्षेत्र अनुसुचित क्षेत्र होने एवं राईस मिल की कमी होने के कारण यहां का डी.ओ. नहीं के बराबर कट पाता है , जिसके कारण धान का उठाव जीरो के बराबर है कि बफर लिमिट से कई गुना अधिक धान का स्टाक होने से उपार्जित धान को लाट लगाने में जगह की कमी पड़ गया है जिसके कारण तत्काल डीओ या टीओ कटवाकर धान का उठाव हेतु प्रयास करने का कष्ट करें ताकि धान उपार्जन में किसी प्रकार की परेशानियों का सामना करना न पड़े ।



R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment