आज दिनांक 31 मई को पुलिस विभाग में सेवा करते अपनी अधिवार्षिक की आयु 62 वर्ष पूर्ण करने के उपरांत जिले के उपनिरीक्षक मुरलीधर जायसवाल तथा धनीराम राठौर सेवानिवृत्त हुए जिन्हें पुलिस कार्यालय में एडिशनल एसपी लखन पटले द्वारा शाल श्रीफल प्रतीक चिन्ह भेंट कर उनकी सेवाओं के प्रति पुलिस विभाग की ओर से कृतज्ञता जाहिर कर उन्हें स्वस्थ जीवन की शुभकामनाएं दिया गया है । सेवा सम्मान के संक्षिप्त कार्यक्रम में रक्षित निरीक्षक अमरजीत खूंटे द्वारा सेवानिवृत्त हुए अधिकारियों के सेवा विवरण की जानकारी उपस्थित पुलिसकर्मियों को दिए और बताएं कि दोनों ही सेवानिवृत्त हो रहे अधिकारी आरक्षक के पद पर अविभाजित मध्यप्रदेश के बिलासपुर जिला में भर्ती होकर विभागीय पदोन्नति पाते हुए उपनिरीक्षक के तक पहुंचे । दोनों ही अधिकारी जिले के कई थाना, चौकी में प्रभारी के रूप में कार्यरत रहे । वे बताएं कि उपनिरीक्षक धनी राम राठौर थाना पुसौर, घरघोड़ा कापू में प्रभारी के पद पर पदस्थ रहे । वहीं उप निरीक्षक मुरलीधर जायसवाल चौकी जोबी एवं चौकी कनकबीरा में प्रभारी के पद पर कार्यरत रहे हैं । सेवानिवृत्त हो रहे पुलिसकर्मियों को साथी पुलिसकर्मियों द्वारा स्वस्थ जीवन की शुभकामनाएं दिया गया है ।