*धरमजयगढ़* :– रायगढ़ जिले में जिला पंचायत सदस्य पद, एवं साथ ही सरपंच व पंच के रिक्त पदों के लिए कल उपचुनाव मतदान होगा। और होने वाले उपचुनाव के मद्दे नजर प्रशासन द्वारा लगभग सभी तैयारियां आज पूर्ण कर ली गई है।
इसी कड़ी में आज विकासखण्ड धरमजयगढ़ जनपद पंचायत के प्रांगण से मतदानकर्मियों के सभी दलों को पोलिंग बूथ के लिए रवाना किया गया है।
बता दें धरमजयगढ़ विधानसभा के जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 25 में पुर्व जिला पंचायत सदस्य रोहणी राठिया के निधन होने के बाद पद रिक्त हो गया था। और ऐसे ही रिक्त पदों के लिए उपचुनाव किया जा रहा है। जिसमे कुल 73 पोलिंग बूथ पर मतदान होने हैं। जिसके लिए चुनाव आयोग ने 20 जनवरी को मतदान की तिथि निर्धारित की है। वहीं क्षेत्र में 73 पोलिंग बूथों पर मतदान होने हैं। जिसके चलते आज धरमजयगढ़ मुख्यालय से सभी पोलिंग बूथों के लिए मतदान कर्मियों को भेज दिया गया है।
आपको बता दें, धरमजयगढ़ विधानसभा क्रमांक 25 में जिला पंचायत सदस्य हेतु उपचुनाव के लिए तीन प्रत्याशी मैदान में उतरे हैं। जिसमें भाजपा पार्टी समर्थक से प्रत्याशी नृपलाल राठिया और कांग्रेस पार्टी से बलवंत तिग्गा एवं पूर्व डीडीसी एवम वरिष्ठ कांग्रेसी रोहिणी प्रताप राठिया के भाई स्वराज राठिया जो की काफी चर्चित और दमदार प्रत्याशी माने जा रहे हैं, क्षेत्रवासियों की माने तो उन्हें काफी सिमपेथी वोट मिलने की प्रबल संभावना है ,क्योंकि उनके दिवंगत भाई रोहिणी कांग्रेस के अच्छे मिलनसार लीडर रहे हैं,ये और बात है की कांग्रेस ने उन्हें टिकट नहीं दिया तब वे निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में उतरे हैं, क्षेत्रवासियों की माने तो स्थिति काफी मजबूत होने के रुझान रिजल्ट से पहले ही सुनने मिल रही है। यह भी बताना लाजिमी है की,जिला मुख्यालय में आने वाले 24 जनवरी को इस चुनाव में आने वाले परिणाम की घोषणा की जायेगी।