आर ई एस दफ्तर के बाहर गोली चली, एक ठेकेदार ने दूसरे ठेकेदार पर चलाई गोली, मची अफरा तफरी, पुलिस मौके पर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Screenshot 20230921 191756

जशपुर –बड़ी खबर जशपुर से आ रही है ।जशपुर स्थित ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के मेन दफ्तर के बाहर गोली चलने की खबर आ रही है ।जानकारी के मुताबिक 2 ठेकेदारों के आपसी तकरार के बीच एक ठेकेदार ने अपने लाइसेंसी रिवाल्वर से दूसरे ठेकेदार के ऊपर फायरिंग कर दिया । फायरिंग जे बाद वहां अफरा तफरी मच गई ।बताया जा रहा है कि दुलदुला के ठेकेदार रविन्द्र गुप्ता और चंदन गुप्ता के बीच किसी बात पर विवाद हुआ और विवाद के बाद ऐसी स्थिति निर्मित हई । आर ई एस विभाग के अधिकारी राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि इस घटना का विभागीय कार्य से कोई लेना देना नही है।उनके बीच निजी विवाद है बहरहाल इस घटना के किसी के हताहत होने कि ख़बर नहीं है ।पुलिस थाना कोतवाली की टीम मौके पर पहुंच गय है

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment