जशपुर –बड़ी खबर जशपुर से आ रही है ।जशपुर स्थित ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के मेन दफ्तर के बाहर गोली चलने की खबर आ रही है ।जानकारी के मुताबिक 2 ठेकेदारों के आपसी तकरार के बीच एक ठेकेदार ने अपने लाइसेंसी रिवाल्वर से दूसरे ठेकेदार के ऊपर फायरिंग कर दिया । फायरिंग जे बाद वहां अफरा तफरी मच गई ।बताया जा रहा है कि दुलदुला के ठेकेदार रविन्द्र गुप्ता और चंदन गुप्ता के बीच किसी बात पर विवाद हुआ और विवाद के बाद ऐसी स्थिति निर्मित हई । आर ई एस विभाग के अधिकारी राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि इस घटना का विभागीय कार्य से कोई लेना देना नही है।उनके बीच निजी विवाद है बहरहाल इस घटना के किसी के हताहत होने कि ख़बर नहीं है ।पुलिस थाना कोतवाली की टीम मौके पर पहुंच गय है
आर ई एस दफ्तर के बाहर गोली चली, एक ठेकेदार ने दूसरे ठेकेदार पर चलाई गोली, मची अफरा तफरी, पुलिस मौके पर
Khabar Khule Aam Desk
Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।
Related Posts
Add A Comment