थाना चक्रधरनगर में जिला जांजगीर चांपा की रहने वाली महिला द्वारा आरोपी मनोज कौड़ी निवासी कोलाईबहाल जामगांव के द्वारा 13 जून को डरा धमकाकर जामगांव जंगल में दुष्कर्म करने की रिपोर्ट दर्ज कराया गया । पीड़ित महिला बतायी कि अपने परिवार के साथ करीब 1 साल से रायगढ़ में रहती है । 13 जून को एमएसपी फैक्ट्री के पास आम तोड़ने गई थी । जहां जान परिचित मनोज कौड़ी मिला जिसने जंगल में आम तोड़ने चलो कहकर बोला और जंगल में डरा धमका कर दुष्कर्म किया । लोक लाज के डर से महिला घटना किसी को नहीं बताई थी । कल घर परिवार में सलाह मशवरा के बाद थाने में आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज करायी । महिला के रिपोर्ट पर धारा 376, 506 आईपीसी के तहत अपराध पंजीबद्ध कर तत्काल थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रशांत राव आहेर एवं उप निरीक्षक जी.पी. बंजारे हमराह स्टाफ के साथ आरोपी पतासाजी, गिरफ्तारी के लिये कोलाईबहाल आरोपी मनोज कौड़ी के किराये मकान पर दबिश दिये, आरोपी अपराध दर्ज होने का आभास पाकर अपने गांव ओड़िसा फरार होने की फिराक में था पुलिस टीम ने जामगांव से आरोपी मनोज कौड़ी उर्फ मनोज यादव पिता रमेश कौड़ी उम्र 27 साल निवासी खोला अंबाभौना जिला बरगढ़ उड़ीसा हाल मुकाम जामगांव गोलू मारवाड़ी का मकान थाना चकरनगर को हिरासत में लेकर थाना लाये । आरोपी को आज दुष्कर्म के अपराध में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।
Advertisements
आम तोड़ने जाने की बात कहकर जंगल ले गया और महिला से जबरन बनाया संबंध, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
Advertisements
Advertisements
Khabar Khule Aam Desk
Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।
Related Posts
Add A Comment