आदिवासी गोंड महासभा जशपुर छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष जधी सिंह ओटी की अध्यक्षता में गोंड महासभा जशपुर की 63 वां वर्षगांठ 22 वार्षिक सम्मेलन 13 फ़रवरी 2023 दिन सोमवार को ढोंगाअम्बा परीक्षेत्र के शुभ ग्राम मयूरचुन्दी में बड़ी धूम धाम से मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में समाननीय बुद्धेश्वर श्याम जी- प्रवक्ता कोयापुनेम गोंड महासभा छत्तीसगढ़ व उदयपुर गोंड महासभा जशपुर पत्थलगांव से वरिष्ट समाज सेवी चतुर साय मरावी , आनंद सिदार व उनके साथ उदयपुर गोंड महासभा के कई समाज प्रेमी बंधु व झारखण्ड प्रदेश गोंड महासभा सिमडेगा से केंद्र प्राधिकारी महा सचिव किशोर कुमार प्रधान व सिमडेगा विकास विद्यालय के संस्थापक समाननीय कमलेश मांझी का आगमन विकास विद्यालय सिमडेगा के पूरी टीम के साथ आगमन हुआ था। सर्वप्रथम ढोंगाअम्बा परिक्षेत्र अध्यक्ष समाननीय दुर्योधन सिदार के द्वारा अतिथियों का स्वागत उद्बोधन किया गया उसके पश्चात महासभा के कोषाध्यक्ष समाननीय राजकुमार सिंह ओटी के द्वारा समाज की शिक्षा, आर्थिक, सामाजिक, राजनैतिक बिन्दुओं पर उद्बोधन दिया गया। मांझी ने अपने वक्तव्य में समाज में शिक्षा पर विशेष चर्चा करते हुए शासकीय पदों पर आरक्षण की चर्चा करते हुए संविधान की विभिन्न पहलुओं पर भी उद्बोधन दिए गए। चतुर साय मरावी के द्वारा भी समाज की विभिन्न पहलुओं पर अपना वक्तव्य दिए, महासभा के अध्यक्ष समाननीय जधी सिंह ओटी के द्वारा भी समाज के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करते हुए उद्बोधन दिया गया। उसके पश्चात समाज के जेष्ठ श्रेष्ठ सभी बुद्धिजीवी महानुभाओं समाज प्रेमियों द्वारा समाज की आर्थिक, समाजिक, शैक्षणिक, राजानैतिक विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई। कार्यक्रम में गोंड महासभा के अध्यक्ष समाननीय जधि सिंह ओटी, जगनारायण कोषाध्यक्ष श्री राजकुमार सिंह जी, जशपुर गोड़वाना यूथ के समस्त सदस्य, महासभा के मिडिया प्रभारी रामजीत दिवान जी व नौ दुलदुला, पतराटोली, रायकेरा, ढोलचुंवा, ढोंगाअम्बा, राऊतमुंडा, बंगूरकेला, रायडीह,सिकिरमा परिक्षेत्र पदाधिकारी अध्यक्ष, सचिव व कुनकुरी क्षेत्र से पूर्व जनपद सदस्य श्री विश्वनाथ सिदार जी एवं गोंड महासभा जशपुर के सभी सदस्य भाई बन्धुओं देवी स्वरूप माताओं बहनों युवा साथियों विषेश रूप से उपस्थिति रहे। और समाज के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करते हुए महासभा के युवा युवतियों साथियों,नन्हें मुन्हे बच्चों व सिमडेगा विकास विद्यालय के बच्चों के द्वारा रंगा रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए और महासभा कमेटी द्वारा लाटरी निकाला गया था उसका ड्रा किया गया। जिसमें प्रथम पुरुस्कार मोटर साइकिल HF Dulux 100, द्वितीय पुरुस्कार प्रिज, तृतीय पुरस्कार मोबाईल, 10 प्रतिभागियों को संतावना पुरुस्कार के रूप में दिवाला घड़ी दिया गया।और 8 फरवरी से 12 फरवरी 2023 तक होने वाली विभिन्न विधाओं में नौ परिक्षेत्र के भाग लेने वाले टीम के विजेता, उपविजेता प्रतिभागियों को पारितोषिक वितरण किया गया। व 14 फरवरी को सुबह समाज के इच्छुक बच्चों की कर्ण छेद संस्कार बड़ी धूम धाम से किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में देवी स्वरूप माताओं बहनों की उपस्थिति रही। अंत में कार्यक्रम समापन के दौरान महासभा के सचिव श्री जगनारायण सिदार जी के द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों,सगा जनों, सभी परिक्षेत्र वासियों व कार्यक्रम के आयोजक ढोंगाअम्बा परिक्षेत्र के अध्यक्ष, सचिव, युवा युवतियों साथियों, भाई बन्धुओं, देवी स्वरूप माताओं बहनों सभी को धन्यवाद देते हुए आभार प्रकट किए कुनकुरी विधान सभा में भारतीय जनता पार्टी से विधान सभा चुनाव में प्रत्याशी बनके प्रतिनिधित्व करने का अवसर मांगा गया, क्योंकि 2023 की विधान सभा चुनाव से पूर्व सिर्फ एक ही समाज (कंवर समाज) को ही प्रतिनिधितत्व करने का अवसर दिया जाता रहा है। इस बात का विरोध करते हुए गोंड समाज से प्रतिनिधित्व करने की अवसर की मांग करने की बात कही।
अजीत गुप्ता संवाददाता