आदिवासी किसान की बेटी का नवोदय में चयन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
R.O. No. 13098/21
IMG 20211006 WA0011

नरेश राठिया तमनार की रिपोर्ट :

R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21

अत्यंत गौरव का विषय है की पंडित हरिहर प्रसाद शर्मा गुरुकुल इंग्लिश मीडियम स्कूल तमनार की मेधावी छात्रा कुमारी दिव्या राठिया आत्मजा श्री बोधराम राठिया, बैगापारा समकेरा का चयन प्रतियोगी परीक्षा के आधार पर नवोदय विद्यालय के लिए हुआ है। आप सभी को यह जानकर अति प्रसन्नता होगी कि इस छात्रा ने बिना किसी कोचिंग और विशेष प्रशिक्षण के अपने विद्यालयीन एवं निजी प्रयासों से प्रतियोगी परीक्षा के द्वारा विशेष क्रम में  नवोदय के लिए चयनित हुई है। छात्रा की इस सफलता से आने वाले दिनों में और भी अध्ययनरत् बालक-बालिकाओं को एक प्रेरणा मिलेगी। आज इस सफलता ने सहयोग विद्या मंदिर परिवार के सफलता के सोपान  में एक और कड़ी जोड़ दी है। निश्चित तौर पर यह कहा जा सकता है की सफलता के कदम दर कदम आगे की ओर बढ़ता हुआ विद्यालय आगे आने वाले दिनों में विकास की नई-नई इबारत लिखता रहेगा। 

योगेश शर्मा

संचालक सहयोग विद्या मंदिर तमनार—आप सभी प्रबुद्धजनों, मार्गदर्शकों और  पूरे विद्यालय परिवार की ओर से मैं  प्रतिभाशाली छात्रा और उनके माता-पिता, उनके परिवार को बधाई एवं शुभकामना देता हूं।साथ ही सभी शिक्षक- शिक्षिकाओं और मार्गदर्शकों को धन्यवाद ज्ञापित करता हूं।


R.O. No. 13098/21

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment