घरघोड़ा के ग्राम पंचायत चारभांटा में रविवार को आजादी के 75वां अमृत महोत्सव हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सफल व यादगार बनाने के लिए ग्राम के समस्त ग्रामवासियों के द्वारा गांव के पनखाई तालाब मेड़ (पार) में वृहद वृक्षा रोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसको सफल बनाने के लिए मुख्यरूप से उपस्थित छेदीलाल पैंकरा सरपंच सहनू पैंकरा पूर्व जनपद अध्यक्ष तुलाराम पैंकरा संतन पैंकरा तेजराय पैंकरा खेमसागर पैंकरा शिक्षक सत्यनारायण पैंकरा कंवर यूथ क्लब के मेंटर उप संचालक चंद्रभानु पैंकरा पंच बंधन दास महंत पंच नरेश पटेल -संतोष पैंकरा अनुसुईया पैंकरा प्रेमशिला पैंकरा । नवयुवक साथी संजय पैंकरा अक्षय कुमार पैंकरा अमित पैंकरा फलेंद्र पैंकरा धीरज पैंकरा सिद्धात पैंकरा राहुल पैंकरा हरिकृष्ण पैंकरा देव साहू समीर पैंकरा फलेश्वर निषाद व ग्राम के छोटे-छोटे प्यारे बच्चे एवं समस्त ग्रामवासी चारभांठा के सहयोग से वृक्षारोपण कार्यक्रम सम्पन हुआ एवं लगाए गए सभी पौधों को जीवित रखने का निर्णय लिया गया ।