डेस्क खबर खुलेआम
स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम शास.बालक उच्च. मा. विद्यालय सरकंडा बिलासपुर में पदस्थ रसायन विषय की व्याख्याता पूर्णिमा मिश्रा पिछले एक महीने से झूठी शिकायत करने के मामले में विभाग के लिए सिर दर्द बनी हुई थी। जिला शिक्षा अधिकारी पूर्णिमा मिश्रा को दंड देने की बजाए पुरुस्कार दे बैठे है पूर्णिमा मिश्रा की शिकायत स्कूल की शाला प्रबंधन एवं विकास समिति, प्राचार्य एवं छात्राओं के द्वारा की गई थी। इस शिकायत पर जांच करने की बजाए जिला शिक्षा अधिकारी बिलासपुर ने पूर्णिमा मिश्रा को इस सत्र के अंत तक के लिए अध्यापन व्यवस्था के तहत बालक सरकंडा से हटा कर लिंगियाडीह हाई स्कूल में स्थानांतरित किया है। यह आदेश श्रीमती पूर्णिमा मिश्रा को बचाने का प्रयास मात्र दिखाई पड़ता है। यहां ध्यान देने योग्य बात यह है कि श्रीमती पूर्णिमा मिश्रा विजयापुरम कॉलोनी में रहती है और वहां से लिंगियाडीह स्कूल थोड़ी ही दूरी पर है।मतलब शिक्षिका को कहीं दूर जाने का कष्ट न हो इस बात का शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों ने विशेष ध्यान रखा है, इस सत्र के अंत में शास. बालक सरकंडा की प्राचार्य श्रीमती चंद्रवती वैश्य के सेवानिवृत होने के साथ साथ कक्षा 12वीं की छात्राएं जिन्होंने श्रीमती पूर्णिमा मिश्रा के विरुद्ध लिखकर शिकायत की है वो भी स्कूल से पास होकर स्कूल से चली जायेंगी उसके बाद श्रीमती पूर्णिमा मिश्रा को शास.बालक सरकंडा स्कूल में जिले के अधिकारी वापस ले आएंगे। क्या पैसे ले देकर शिकायत मामले को दबा देने की कोशिश हो रही है क्योंकि श्रीमती पूर्णिमा मिश्रा इससे पहले भी 2015 में महारानी लक्ष्मीबाई स्कूल शासकीय विद्यालय से हटाई गई थी वहां भी इन्होंने प्राचार्य को फसाने का षडयंत्र किया था और 8 साल बीत जाने के बाद 2023 में भी श्रीमती पूर्णिमा ने वही इतिहास दोहराया है ।
श्रीमती पूर्णिमा मिश्रा द्वारा बिलासपुर विधायक के पास की गई थी झूठी शिकायत
बिलासपुर के विधायक शैलेश पांडेय जी के पास दिनांक 18 जुलाई 2023 को स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम शास.बालक उच्च. मा. विद्यालय सरकंडा,बिलासपुर की प्राचार्य की झूठी शिकायत की गई थी। जिसमें स्कूल के बच्चों एवं उनके पालकों के फर्जी हस्ताक्षर भी किए गए थे कुछ बच्चों से आवेदन भी लिखवा कर शिकायत पत्र के साथ दिया गया था। जैसे ही स्कूल प्रबंधन को शिकायत की जानकारी हुई उन्होंने शाला विकास एवं प्रबंधन समिति के समक्ष जांच की और स्कूल के बच्चों एवं उनके पालकों से जानकारी लेते हुए पंचनामा बनाया गया। स्कूल की छात्राओं ने श्रीमती पूर्णिमा मिश्रा द्वारा आवेदन लिखवाने की बात स्वीकार की एवं उनके पालकों ने अपने हस्ताक्षर को फर्जी बताया। चूंकि विधायक को प्रेषित शिकायत पत्र हस्तलिखित था जिसकी हैंड राइटिंग श्रीमती पूर्णिमा मिश्रा की हैंड राइटिंग से मिलती है। इन सभी तथ्यों से श्रीमती पूर्णिमा मिश्रा द्वारा झूठी शिकायत करना प्रमाणित हुआ। जिसके बाद 26 जुलाई को स्कूल की प्राचार्य श्रीमती चंद्रवती वैश्य ने जिला शिक्षा अधिकारी बिलासपुर को श्रीमती पूर्णिमा मिश्रा की जांच संबंधी शिकायत पत्र प्रेषित किया जिसमें इस बात का भी उल्लेख है कि पूर्णिमा मिश्रा द्वारा शासकीय दस्तावेजों की फोटो ली जाती है एवं वीडियो बनाया जाता है। इसके बाद लगातार स्कूल में अव्यवस्था फैलाने से तंग आकर स्कूल की शाला प्रबंधन एवं विकास समिति ने प्रमुख सचिव के नाम से जिला शिक्षा अधिकारी बिलासपुर के माध्यम से श्रीमती पूर्णिमा मिश्रा के प्रशासनिक स्थानांतरण के लिए पत्र लिखा है श्रीमती पूर्णिमा मिश्रा पर झूठी शिकायत करने, फर्जी हस्ताक्षर करने, स्कूल के बच्चों को प्राचार्य के विरुद्ध उकसाने, प्राचार्य के विरुद्ध षडयंत्र करने, शासकीय दस्तावेजों की फोटो लेने, स्कूल की छवि खराब करने जैसे गंभीर आरोप लगे है
श्रीमती पूर्णिमा मिश्रा द्वारा नवंबर 2015 में अपने पूर्व संस्था की प्राचार्य पर भी षडयंत्र करके झूठे आरोप लगाए गए थे श्रीमती पूर्णिमा मिश्रा जब महारानी लक्ष्मीबाई शा उच्च. मा. वि., बिलासपुर में पदस्थ थी तो उस समय की तत्कालीन प्राचार्य श्रीमती ए.ए. त्रिवेदी के विरुद्ध भी श्रीमती पूर्णिमा मिश्रा ने षडयंत्र करते हुए कई तरह के आरोप लगाए थे । उस समय भी स्कूल की छात्राओं से धरना करवा कर समाचार पत्रों के माध्यम से विद्यालय की छवि धूमिल की गई थी। पूर्णिमा मिश्रा के विरुद्ध स्कूल के प्राचार्य समस्त स्टॉफ समेत स्कूल की शाला प्रबंधन एवं विकास समिति ने भी शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों को पत्र प्रेषित किया था। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से जब अधिकारी स्कूल जांच करने आए थे तो पूर्णिमा मिश्रा ने जांच अधिकारी को आत्मदाह की धमकी देकर स्कूल से भगा दी थी जिसकी खबरें समाचार पत्रों में भी प्रकाशित हुई थी। श्रीमती पूर्णिमा मिश्रा ने नवंबर 2015 में महारानी लक्ष्मीबाई शासकीय स्कूल की प्राचार्य और जुलाई 2023 में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम शास.बालक उच्च. मा. विद्यालय सरकंडा, बिलासपुर की प्राचार्य को एक जैसे तरीके से छात्रों का उपयोग करके फसाने की कोशिश की है। पूर्णिमा मिश्रा व्याख्याता रसायन की स्वामी आत्मानंद स्कूल में प्रतिनियुक्ति रोकने शाला प्रबंधन समिति ने कलेक्टर को सोपा ज्ञापन । शाला विकास एवं प्रबंधन समितिशास. बालक उच्च माध्य. विद्यालय सरकण्डा, बिलासपुर की अध्यक्ष सीमा राजेश शुक्ला
ने कलेक्टर बिलासपुर सह अध्यक्ष- स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी / अंग्रेजी माध्यम विद्यालय समूह, जिला बिलासपुर को ज्ञापन सौंप कर पूर्णिमा मिश्रा की प्रतिनियुक्ति स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय में नहीं करने की मांग की है।
श्रीमती सीमा राजेश शुक्ला ने जिला शिक्षा अधिकारी बिलासपुर छ. ग. का पत्र क्रमांक / 6883/स्था / शिकायत / अध्या. व्या / 2023 बिलासपुर दिनांक 24/08/2023 का संदर्भ देकर कलेक्टर बिलासपुर को अवगत कराया है कि पूर्णिमा मिश्रा व्याख्याता रसायन को आगामी आदेश पर्यत / सत्रांत तक के लिए स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम शास. बालक शाला सरकंडा से हटा कर शासकीय हाईस्कूल लिंगियाडीह में अध्यापन कार्य के लिए संलग्न किया गया है। इसके संबंध में ज्ञात हो कि पूर्णिमा मिश्रा का स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंद माध्यम बालक शाला सरकंडा में रसायन विषय की व्याख्याता पद पर प्रतिनियुक्ति के लिए सहमति पत्र जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा हाल ही में उच्च कार्यालय को प्रेषित किया गया है और राज्य कार्यालय से आदेश जारी होने की स्थिति में उनकी पदस्थापना उसी स्कूल में हो जाएगी। शा प्रबंधन की अध्यक्ष श्रीमती सीमा राजेश शुक्ला ने कलेक्टर को अवगत कराया है कि पूर्णिमा मिश्रा का संपूर्ण कार्यकाल आचरण और क्रियाकलाप विवादित और षड्यंत्रकारी गतिविधियों से परिपूर्ण रहा है जिसकी पुष्टि पूर्व की घटनाओं से भी साफ तौर पर होती है। अतः श्रीमती पूर्णिमा मिश्रा की प्रतिनियुक्ति स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट स्कूल में न की जाए और उच्च कार्यालय को संबंधित मामले से अवगत कराते हुए उनकी पदस्थापना अन्यत्र स्कूल में की जाए एवं स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम शास. बालक उच्च मा. वि. सरकंडा में रसायन विषय के किसी अन्य व्याख्याता की प्रतिनियुक्ति की जाए ताकि विद्यालय के वर्तमान सत्र में बच्चों के अध्यापन में किसी तरह की कोई कमी न आए। श्रीमती सीमा राजेश शुक्ला ने कलेक्टर को श्रीमती पूर्णिमा मिश्रा के खिलाफ पूर्व में शहर के अन्य विद्यालयों में परस्त रहने के दौरान लगे आरोप और उसकी जांच इत्यादि की रिपोर्ट भी भी सौंपी हैं । कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने के दौरान श्रीमती सीमा राजेश शुक्ला के साथ भरत जुस्थानी (सदस्य) थे ।