

डेस्क खबर खुलेआम


रायगढ़ – जन्माष्टमी के अवसर पर हर वर्ष की भांति लगने वाला मीना बाजार इस वर्ष भी सावित्री नगर में संचालित हो रहा है इस वर्ष भी दिनांक 10 अगस्त 2023 से सावित्री नगर में मीना बाजार (डिज्नीलैंड जन्माष्टमी मेला) संचालित किया जा रहा है।
बताया जा रहा है की कल दिनांक रात्री लगभग 7 बजे अचानक मीनाबाजार परिसर में हजारों भीड़ मौजूद रहने के दौरान वायुमार्ग से 4 से 5 इलेक्ट्रानिक एवं हाईटक ड्रोन का प्रवेश आसामाजिक तत्वों के द्वारा करा दिया गया. जिससे मीनाबाजार में भय का माहौल व्याप्त हो गया. इसके उपरांत अफरा-तफरी और अशान्ति पैदा होने के बाद सभी ड्रोन वहां से वापस चले गये।
जिसकी शिकयत संचालक ने जूटमिल थाना में की है और उनका कहना है की मुझे पूरा विश्वास है कि ब्लैकमेलिंग करने वाले लोगों द्वारा ही मीनाबाजार परिसर में भय एवं तनाव का महौल उत्पन्न करने के उद्देश्य से षडयंत्र पूर्वक ड्रोन उडाया गया है। अपराधपूर्वक रकम की मांग करने वाले अपनी आपराधिक मनसा को पूरा करने के लिये अन्य घटना भी कर सकते है।

